बुन्देलखण्ड केसरी महाराजा छत्रसाल जू देव का जन्मोत्सव मनाया

बुन्देलखण्ड केसरी महाराजा छत्रसाल जू देव का जन्मोत्सव मनाया

बुन्देलखण्ड केसरी महाराजाछत्रसाल जू देव का प्रथम जन्मोत्सव जन्मभूमि कगर कचनेव मे ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।

सर्व प्रथम बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल जू देव का कचनेव मे पिता चंपत राय जी के महल पर पूजा अर्चना माल्यार्पण कर जय जय छत्रसाल जय जय बुंदेलखंड के नारों का उद्घोष किया और फिर आतिशबाजी, घोड़े ,झांकी ,डीजे, बैंड बाजे के साथ विशाल भव्य दिव्य शोभायात्रा कचनेव महल से कगर मे बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल जू देव की कुलदेवी बड़ी माता तक बड़ी धूमधाम से चल समारोह निकाला गया। समस्त ग्राम वासियों एवम क्षेत्र वासियों ने बुंदेलखंड केसरी महाराज छत्रसाल जू देव की शौर्य वीरता, पराक्रम , शाहस एवं बुंदेलखंड की माटी मातृभूमि के प्रति समर्पण,निष्ठा, असीम स्नेह के भाव गीत ,कविता ,भाषण के माध्यम से गुणगान कर व्यक्त किए।

कार्यकर्म में प्रमुख रूप से योगी सत्यनाथ महाराज, विनय कुमार शुक्ला पं विश्वमित्र शर्मा, डॉदेव प्रसाद विश्वकर्मा प्रधान कचनेव, जगदीश यादव, भागवत प्रसाद तिवारी कगर , ठाकुर दास परिहार, इंदु वर्मा कगर, राहुल टेलर , बॉबी खरे, छुट्टन खरे, शरद खरे,आशीष गुप्ता, मलखान यादव, रामकुमार माते आशीष यादव बाबूलाल पाल, दिलीप विश्वकर्मा कमलेश गुप्ता ,अंशुल गुप्ता, महेश यादव, चंद्रपाल यादव माते, यज्ञ प्रताप सिंह बुंदेला पड़रा, अवधेश माते, गजराज सेन,राममिलन, अभिषेक पाठक हासपुरा, पंचम लाल अध्यापक, रामप्रसाद कगर, लखन लाल वर्मा , अजय नामदेव, कालका प्रसाद राम जी खरे, अंकित डीजे, संदीप डीजे, धर्म डीजे कगर आदि उपस्थित थे ।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद

 

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *