पंचायतों में प्रचार शुरू शहरों में टिकट की टकटकी

पंचायतों में प्रचार शुरू शहरों में टिकट की टकटकी

भोपाल। विधानसभा चुनाव के महज डेढ़ साल पहले प्रदेश में होने जा रहे हैं त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनाव के लिए जहां नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख निकल जाने के बाद आज से प्रचार शुरू होगा। वहीं नगरीय निकाय के चुनाव के लिए आज से नामांकन पत्र दाखिल होना शुरू होगा लेकिन चलिए आधार पर होने वाले इन चुनाव के लिए दावेदार टिकट के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं।

दरअसल, प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती राज और नगरीय निकाय के चुनाव को लेकर प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस गंभीरता से ले रहे हैं क्योंकि इन चुनाव के परिणामों से 2023 के लिए प्रदेश में पार्टी का वातावरण बनाने के लिए उपयोगी समझ रहे हैं। दलों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने स्तर पर बढ़-चढ़कर रुचि दिखाई और 10 जून को नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख जाने तक अधिकांश जगह कोशिश की गई कि निर्विरोध निर्वाचन हो जाए और इसमें बहुत कुछ सफलता भी मिली है जिन पंचायतों में जिला पंचायतों में हमेशा कशमकश रही वहां निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बन रही है।

अकेले बुधनी विधानसभा क्षेत्र में 25 ग्राम पंचायतें निर्विरोध हो गई है। वहीं बुधनी जनपद के 6 वार्ड और नसरुल्लागंज जनपद पंचायत का एक बार निर्विरोध निर्वाचित हो गया है। इस बार जहां पंच पद पर फॉर्म भरने में ग्रामीणों में अरुचि दिखाएं। उसी तरह चुनाव लड़ने में भी उत्साह नहीं दिखाया और इसका फायदा उठाते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अधिकांश पंचायतों को निर्विरोध कराने में सफलता प्राप्त की।

पहले पंचायत चुनाव लड़ने के लिए जिस तरह से नोड्यूज मांगे गए थे उससे भी उम्मीदवारों में कमी देखी गई है क्योंकि किसी के बिजली के बिल इतने ज्यादा थे कि वे भर ही नहीं पा रहे थे और बाद में चुनावी खर्च को देखते हुए भी प्रत्याशी मैदान से हट गए और कुछ पंचायतों ने समरस पंचायत बनाने के लिए समझदारी दिखाई और निर्विरोध निर्वाचन कराकर सरकार द्वारा पुरस्कार की राशि प्राप्त करने की दिशा में काम किया और इस राशि से ग्राम का विकास कराने का संकल्प भी लिया।

आज से गांव – गांव में तस्वीर साफ हो गई है और जहां – जहां चुनाव है वहां चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। वहीं दूसरी ओर आज से नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि यह चुनाव दलीय आधार पर होना है। इस कारण नामांकन की प्रक्रिया में समय लग सकता है क्योंकि अभी तक दोनों ही प्रमुख दलों ने टिकट घोषित नहीं किए हैं। कांग्रेस ने जरूर 16 नगर निगम में से 15 नगर निगम पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। केवल रतलाम नगर निगम का प्रत्याशी घोषित होने रह गया है लेकिन 300 से ज्यादा नगर पालिकाओं और पार्षदों के टिकट घोषित करना अभी पार्टी के लिए बाकी है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक एक भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। पार्टी स्थानीय स्तर पर सामंजस्य बनाने में जुटी हुई है।

जिससे कि प्रत्याशी घोषित होने के बाद कहीं पर भी पार्टी में बगावत की स्थिति ना बने हालांकि पार्टी ने विजय संकल्प अभियान के माध्यम से शुक्रवार को ही चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमल चुनाव चिन्ह प्रत्याशी को जिताने की अपील की है। पार्टी के नेता बूथों पर पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों का एक पंपलेट घर-घर वितरित किया और पार्टी ने एक तरह से चुनाव अभियान प्रारंभ कर दिया है।

कुल मिलाकर गांव से लेकर शहर तक प्रदेश में चुनावी माहौल सरगर्मी बन गई है। ग्राम पंचायतों में जहां उम्मीदवारों की तस्वीर स्पष्ट होने के बाद चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। वहीं शहरी क्षेत्रों में आज से प्रत्याशियों के चेहरे दिखने शुरू हो जाएंगे और 22 जून को जब शहरों में नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख होगी तब तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल शहरों में चुनाव लड़ने की इच्छा रखने दावेदार टिकट के लिए टकटकी लगाए हुए हैं।

 

देवदत्त दुबे, भोपाल, मध्यप्रदेश 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *