नए आयाम हासिल करता अपना बुन्देलखंड : गोपाल भार्गव

नए आयाम हासिल करता अपना बुन्देलखंड : गोपाल भार्गव

मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्र की मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश को 2300 सौ करोड़ की लागत की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है जिसने मध्यप्रदेश के बड़े शहरों के साथ साथ छोटे शहरों को भी आधुनिक विकास के नजरिये से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है । कार्यक्रम के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव भार्गव ने इन सभी परियोजनाओं को मध्यप्रदेश में अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि गडकरी जी से मैंने मध्य प्रदेश की सड़कों और अधोसंरचना के विकास को लेकर जो भी अनुरोध किया उन्होंने उससे कई गुना ज्यादा दिया है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में जो कार्य हो रहे हैं या आने वाले समय में होने वाले हैं वह अभूतपूर्व है। गौरतलब है कि प्रदेश के में कुल 2300 करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं में विकास के दृष्टिकोण से पिछड़े कहे जाने वाले क्षेत्र बुंदेलखंड का विशेष ध्यान रखा गया है, मंत्री भार्गव ने अपने गृह जिले सागर में पिछले कई दशकों से जारी यातायात संबधी परेशानियों से निजात दिलाने के लिये जहां 4 बड़े फलाई ओवर को मंजूरी दिलाई है तो नौरादेही अभ्यारण्य में 1008 करोड़ की बड़ी लागत से 20 किलोमीटर क्षेत्र में एलिवेटेड कोरिडोर जैसी बड़ी परियोजना को एक ही बार में स्वीकृति दिलाने में सफलता प्राप्त की है ।

भार्गव ने कहा कि इन परियोजनाओं से आने वाले समय में सागर नगर महानगरों की श्रेंणी में आ जावेगा। भार्गव ने अपने प्रभारी जिले छतरपुर में भी फलाई ओवर और घार्मिक क्षेत्रों को सुविधाजनक बनाने के लिये प्रस्ताव स्वीकृत कराये है। बुंदेलखंड क्षेत्र में एक ही बार में लगभग 1225 करोड़ की परियोजना स्वीकृत होने से गदगद भार्गव ने बुंदेलखंड की जनता की ओर से केंद्रीय मंत्री माननीय नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और इन विकास कार्याे को बुंदेलखंड के विकास में एक नये अध्याय की शुरूवात बताया।

नए आयाम हासिल करता अपना बुन्देलखंड

सेतु बंधन योजना अंतर्गत सागर जिले में रहली जबलपुर मार्ग के नोरादेही अभ्यारण में एलिवेटेड कॉरिडोर 20 किमी का निर्माण जिसकी अनुमानित लागत 1008 करोड़ रुपए व सिद्ध क्षेत्र टिकीटोरिया माता मंदिर में रोप वे के निर्माण की स्वीकृति साथ ही सागर जिले के सागर बायपास मार्ग के लिए 31 करोड़ की लागत एवं सागर के सिविल लाइन से मकरोनिया मार्ग में मकरोनिया चौराहे पर 32-50 करोड़ की लागत का फ्लाय ओवर सागर के पीली कोठी से नगर निगम आफिस मार्ग पर 20-75 करोड़ की लागत का फ्लाय ओवर स्वीकृत हुआ है।सागर जिले के लेवल क्रासिंग क्रमांक 23 राहतगढ़ रेलवे ओव्हर पर लगभग 20 करोड़ की लागत भगवानगंज तरफ तीसरी भुजा निर्माण स्वीकृत हुआ है। छतरपुर जिले के आकाशवाणी तिराहा से महोबा रोड तक ;दोनों तरफ फ्लाइ ओवर का निर्माण 1800 मीटर लागत राशि 9o करोड़ छतरपुर रनेह फाँल ;खजुराहो केन नदी तट पर रोप वे एवं राम राजा मंदिर ओरछा जिला निवाडी में मंदिर के दोनों तरफ रोप वे निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। केबिनेट मानती गोपाल भार्गव ने इन परियोजनाओं की विकृति के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया ।

 

इस समाचार की वीडियो खबर देखने के लिए कृपया नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ।

https://youtu.be/-DL_VH_6VRI

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *