फिर जोर पकड़ती पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग

फिर जोर पकड़ती पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग

 पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर बैठक 
बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग को तेज एवं सशक्त करने के लिए बुंदेलखंड के विकास के लिए चिंतित बुंदेली बुद्धिजीवियों के नेतृत्व में रावतपुरा सरकार आश्रमए चित्रकूट धाम में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बुंदेलखंड राज्य एवम विकास की लड़ाई लड़ रहे संगठनो पार्टीयो, दलो ने भाग लिया एवं अधिकाश लड़ाई लड़ रहे नेतृत्व धारियों ने चिंतन मंथन कर एक साथ एक नाम एक झंडे एक बैनर तले पृथक राज्य बुंदेलखंड की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। बैठक में पृथक राज्य की मांग को आम जनमानस में ले जाने प्रशासनिक स्तर पर अपनी मांग को उपर तक पहुंचाने एवं जनजागरूकता के माध्यम से जनसमुदाय को संगठित करने की रणनीति पर विचार किया गया।
बैठक में बुंदेलखंड के प्रत्येक क्षेत्र से लोग पहुंचे जिनमें प्रमुख रूप से-
श्री स्वामी सत्यनाथ जी झांसी निवाड़ी , तारा पाटकर जी महोबा , प्रवीण पांडे जी बांदा श्री डालचंद मिश्रा जी बबेर, मनीष गौतम जी राठ, श्री मनीष गुप्ता जी पनवाड़ी ,श्री संजय सर्राफ जी राठ श्री कालिका प्रसाद राजपूत जी;प्रधान जीद्ध हमीरपुर कुंवर मधुकर शाह बुंदेला जी गुड्डू राजा कटेराए श्री अक्षय हजारी जी सागर अमित सिंह जी सागर श्रीमति सुमन रतूड़ी जी झांसी श्री रूपेंद्र राय जी कटेरा श्री अजय पटेरिया जी मऊए श्री विनय तिवारी जी झांसीए श्री आनंद चंदपुरिया जी पन्नाए श्री रत्नेश पाठक जी मऊरानीपुरए श्री सूर्यांश रिछारिया जी मऊए श्री प्रिंस सोनी जी मऊरानीपुर ए श्री अभिषेक मिश्रा जी झांसीए श्री ओंकार शर्मा जी बंगराए श्री प्रमोद सिरोठिया जी झांसीए श्री देवव्रत अर्जरिया जी निवाड़ीए श्री मनेन्द्र पटेरिया जी पृथ्वीपुरए श्री रिंकू भदौरा जी टीकामगढ़ए सुरेश दौंदेरिया जी टीकमगढ़एश्री राहुल सेन जी महोबाए श्री शिवकुमार गुप्ता जी महोबा ए श्रीमती राधा शर्मा जी झांसीए श्री सुश्री अर्चना दुबे जी चित्रकूटए श्रीमती पूजा विश्वकर्मा जी बड़ा मलहराए श्रीमती रिषिका रावत जी खुरईए श्री जमुना यादव जी कटेराए श्री अरविंद भदौरिया जी उल्दन श्री भूपेंद्र राय जी टहरौली ए श्री राम जी चतुर्वेदी मगरपुरए श्री नत्थू सिंह तोमर जी रानीपुरए श्री भागचंद साहू जी रानीपुरए श्री बृज लाल आर्या मस्साब जी रानीपुरए मोहम्मद रईस फरीदी मऊरानीपुरए श्री सुशील अवस्थी जीए श्री मोहन ठाकुर जी चित्रकूट श्री आशीवर्धन चतुर्वेदी निवाड़ी श्री अरुण लिटोरिया जी ओरछा श्री नारायण सोनी जी राठ श्री भरत कुमार जी सैदपुर श्री अर्जुन सिंह जी सैदपुर श्री अमित दांगी जी निवाड़ी श्री पुष्पेंद्र दांगी जी निवाड़ी एवम सभी बुंदेली वीर सपूतों ने एक साथ एक सुर एक नाम एक झंडे एक बैनर तले तन मन धन से बुंदेलखंड के विकास के लिए पृथक राज्य बुंदेलखंड की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया
Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *