मोदी तक पहुंचेगा महंगाई से परेशान किसान का बुंदेली गीत !

मोदी तक पहुंचेगा महंगाई से परेशान किसान का बुंदेली गीत !

मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर जिले में रहने वाले  एक युवा किसान का बुंदेली गीत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यह युवा किसान बुंदेली गीत गाकर मंहगाई में किसानों की समस्या बता रहा है । यह किसान अपने बुंदेली गीत में किसानो के जीवन से जुड़ी लगभग सारी परेशानियों को एक एक गर गिना रहा है । और देश में बढती महंगाई का असर किसानों के जीवन पर कैसे पड़ता है उसकी बानगी भी अपने गीत में गाकर सुना रहा है। युवा किसान अपने इस बुंदेली गीत को गाकर एक तरफ किसानों की आपबीती सुना रहा है तो दूसरी ओर सभी किसान भाईयों से इन हालातों को बदलने के लिये तैयार रहने की अपील भी कर रहा है । युवा किसान ने अपने बुंदेली गीत में देश में अब तक किसानों की दशा सुधारने के प्रयासों पर भी गहरा बुंदेली कटाक्ष किया है । बुंदेली गीत में किसान अपने गीत को शेयर करने की बात भी कह रहा है जिससे उसकी बात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच सके।

इस खबर का वीडियो समाचार देखने के लिए कृपया नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें

https://youtu.be/89-1TsHXY2w

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *