रूस के कजान शहर में ब्रिक्स समिट का आज दूसरा दिन है. सोसल मीडिया पर इस सम्मलेन की जमकर चर्चा है कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुषि राष्ट्रपति पुतिन की घनिष्टता चर्चाओं में रही थी आज इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बातचीत होगी. दोनों नेताओं के बीच करीब 5 साल बाद यह औपचारिक वार्ता होने जा रही है. 2020 में गलवान घाटी संघर्ष के बाद दोनों देशों में मतभेद गहरा गए थे. ये बैठक ऐसे समय में होने जा रही है, जब लद्दाख में LAC पर भारत और चीन के बीच पिछले चार सालों से चल रहा विवाद सुलझ गया है. अब रिश्तों में जमी बर्फ पिघलाने की ओर दोनों देश आगे बढ़ गए हैं. आखिरी बार पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच औपचारिक बैठक अक्टूबर 2019 में तमिलनाडु के ऐतिहासिक शहर महाबलीपुरम में हुई थी. इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. पीएम मोदी, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान से भी मिले थे.
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।