मोबाईल में हैडफोन लगाकर तेज संगीत सुनने के खतरे गंभीर हो सकते है इसका अंदाजा लगाना भी कठिन है । हाल ही में बालीवुड की मशहूर सिंगर अलका यागनिक ने अपने सुनने की क्षमता खो दी है , खुद अल्का यागनिक ने इस बात की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हे वायरल अटैक के कारण अपनी इस बीमारी का पता चला है, उन्होने अपने शुभचिंतको को सावधान करते हुए हुए कहा कि कृप्या हैडफोन पर तेज आवाज में संगीत न सुनें । डाक्टर का कहना भी है कि सामान्य सर्दी या बुखार के साथ कम सुनाई देने की समस्या अधिक दिनो तक होने पर तुरंत इलाज करायें ।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।