दिल्ली विधानसभा में फिल्म द काश्मीर फाईल्स पर दिये गये बयान के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी के बीच बयानी हमलों का दौर जारी है कश्मीरी पंडितों पर की गई टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर उग्र प्रदर्शन किया इस दौरान तोड़फोड़ होने की भी खबर है पुलिस ने इस सिलसिले में 70 लोगों को हिरासत में लिया है आम आदमी पार्टी ने भाजपा के प्रदर्शन को मुख्यमंत्री केजरीवाल को जानने से मार मार जान से मारने की साजिश करार दिया है गौरतलब है कि केजरीवाल ने पिछले दिनों विधानसभा में भाषण के दौरान कश्मीरी पंडितों पर टिप्पणी की थी और फिल्म कश्मीर फाइल्स का मजाक उड़ाया था भारतीय जनता युवा मोर्चा ने उनकी इसी बात पर माफी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया
बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर विधानसभा के पास स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंच गए जहां उन्होंने नारेबाजी और हंगामा किया प्रदर्शनकारी अपने साथ भगवा पेंट का डिब्बा लाए थे जिन्होंने मेन गेट पर के बीच एक बूम बैरियर के साथ.साथ एक सीसीटीवी कैमरा भी टूट गया प्रदर्शनकारियों को मौके पर हटाया और करीब 70 लोगों को हिरासत में ले लिया आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर भाजपा युवा मोर्चा के धरने के दौरान हुए हमले के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़े आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि भाजपा पंजाब में आप की जीत से बौखलाई हुई और केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा पंजाब में आप की प्रचंड जीत और अपने जीरो सीट से बौखलाई हुई है। भाजपा इस हरकत पर उतर आई है कि अरविंद केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है। वो अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती है। आज पुलिस की मौजूदगी में पुलिस के साथ भारतीय जनता पार्टी के गुंडे मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर पहुंचाए गए। उनके घर के सीसीटीवीए बूम बैरियर और सिक्योरिटी बैरिकेड तोड़े गए और सबकुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ। सिसोदिया ने आरोप लगाया किए यह साफ दिख रहा था आज कि किस तरह सोची समझी साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला किया गया। केजरीवाल को चुनाव में नहीं हरा पा रही है उन्हें पीछे नहीं कर पा रही है तो अब भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल को खत्म करना चाहती है।
इस खबर का वीडियो समाचार देखने के लिए कृपया नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ।