देवरी जनपद पंचायत अंतर्गत किये जाने वाले ग्रामीण विकास के कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है कांग्रेस की और से लगातार यह मुद्दा उठाये जाने के बाद अब सत्ताधारी दाल के क्षेत्रीय नेता भी खुलकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाने लगाए हैं ।
इसी तारतम्य में भाजपा के जिला महामंत्री ने देवरी जनपद पंचायत के भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओ को लेकर प्रभारी मंत्री एवं नगरीय विकास मंत्री से की लिखित शिकायत जनपद पंचायत देवरी के भ्रष्टाचार मामलों की उच्च स्तरीय जांच कराने दोषी अधिकारीयो पर कार्यवाही की रखी मांग। जानकारी के अनुसार सागर जिले की देवरी जनपद पंचायत में लगातार भ्रष्टाचार के मामले उजागर होने के बाद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही नहीं करने से भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं एवं जनपद पंचायत पूरे मध्यप्रदेश में बदनाम हो रही है। देवरी के ग्राम पंचायत सुना पंजरा सिलारी अनंतपुरा गुगवारा आदि ग्राम पंचायतों के भ्रष्टाचार मामलों को पत्रकारों द्वारा लगातार खबर के माध्यम से उजागर किया गया लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
ऐसे जनपद पंचायत देवरी के कई मामलों को संज्ञान में लेते हुए देवरी के वरिष्ठ भाजपा नेता जिला महामंत्री किसान मोर्चा संदीप जैन ने देवरी जनपद पंचायत के भ्रष्टाचार मामलों एवं अनियमितताओं की शिकायत सागर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया एवं नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ब निर्वाचन आयोग मैं शिकायत की जिसमें बताया गया कि देवरी जनपद के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में फर्जीवाड़ा का भ्रष्टाचार किया गया व मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में ढेरों अनियमितता बरती गई । वही पंचायतों में पत्रकारों द्वारा भ्रष्टाचार के कई मामले उठाए गए मगर संबंधित अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई वहीं संबंधित अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा समर्थक सरपंचों को प्रताड़ित कर कांग्रेस नेताओं से घनिष्ठ संबंध बनाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
वहीं मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा के एक वरिष्ठ नेता पूरे भ्रष्टाचार मामलों में संबंधित अधिकारी से मिलकर संरक्षण दे रहे जिससे ग्रामीण जनता में भाजपा सरकार की छवि धूमिल हो रही हैऐसे कई मामलो मै जनपद पंचायत के अधिकारी द्वाराअनियमितताएं बरती जा रही हैं । जो भाजपा सरकार के खिलाफ संबंधित अधिकारी की कार्यप्रणाली स्पष्ट हो रही है ।जिस कारण जनपद पंचायत के संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की एवं जनपद पंचायत के भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं पर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है जिसमें दोनों मंत्रियों द्वारा जिला महामंत्री संदीप जैन को आश्वासन देकर आश्वस्त किया गया है शीघ्र ही उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी एवं संबंधित अधिकारी पर लापरवाही को लेकर कार्रवाई की जाएगी ।
इनका कहना है –
देवरी के भाजपा नेता संदीप जैन द्वारा लिखित शिकायत की गई है जिसमें जांच कराकर अनियमितता एवं लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के भी खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
अरविंद भदोरिया, प्रभारी मंत्री ,सागर
मेरे द्वारा प्रभारी मंत्री एवं नगरीय विकास मंत्री से जनपद पंचायत देवरी के पूरे भ्रष्ट्राचार मामलों में जल्द से जल्द उच्च स्तरीय जांच कराने एवं संबंधित अधिकारी लापरवाही पूर्वक अनियमितताओं तथा भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे है । जिसमें सख्त कार्रवाई की मांग की है एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता पूरे मामले में सहयोग कर भाजपा सरकार को बदनाम कर रहे हैं जिनके संबंध में भी लिखित शिकायत की है ।
संदीप बबलू जैन , जिला महामंत्री किसान मोर्चा भाजपा , सागर
संवाददाता – संतोष विश्वकर्मा , देवरी कला