ब्यूटी क्वीन अमृत कौर 18 मार्च को सागर में जनपरिषद  के कार्यक्रम में  शिरकत करेंगी 

ब्यूटी क्वीन अमृत कौर 18 मार्च को सागर में जनपरिषद  के कार्यक्रम में  शिरकत करेंगी 

अग्रणी सामाजिक संस्था जन परिषद के सागर  चैप्टर का इंस्टालेशन कार्यक्रम 18 मार्च को जन परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी जी के मुख्य आतिथ्य में सुबह ग्यारह बजे सिविल लाइन स्थित होटल दीपक में आयोजित किया जा रहा है l कार्यक्रम में संस्था के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार रामजी श्रीवास्तव , प्रांतीय सचिव श्री नितिन श्रीवास्तव , सागर चैप्टर के सभागीय अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे एवं दिनेश दुबे एवं सागर नगर के अन्य विशिष्ठ अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे l इस कार्यक्रम में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल क्वीन 2020 और मिसेज इंडिया परफेक्शनिस्ट 2020 सुश्री अमृत कौर बतौर अति विशिष्ठ अतिथि शिरकत करेंगी l कार्यक्रम में कुछ विशिष्ठ व्यक्तियों का सम्मान भी किया जाएगा l

कृपया यह भी पढ़ें –

राज – काज : क्या शिवपुरी-गुना से चुनाव लड़ेंगे ज्योतिरादित्य !

जन परिषद् के सागर चेप्टर के जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि  जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है, जो कि गत 34 वर्षों से सामाजिक एवम् रचनात्मक कार्यों में सक्रिय होने के साथ साथ, कई ऐतिहासिक एवम् अभूतपूर्व संदर्भ ग्रन्थों का प्रकाशन कर चुकी है।संस्था पर्यावरण पर नौ अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुकी है। संस्था के इस समय पूरे देश में 200 एवम् विदेशो में 6 चैप्टर्स बन चुके हैं। संस्था प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को अलंकृत करती है जो कि रचनात्मक एवम् सामाजिक सुधार के कार्यों को मूर्तरूप दे रहे हैं। गैर राजनीतिक संस्था जन परिषद का मुख्य आधार मानवीय , सामाजिक एवम् राष्ट्रीय दृष्टिकोण है ।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *