मुख्यमंत्री पद को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में एक महीने से जारी सियासी घमासान अब लगभग खत्म होता नजर आ रहा है राज्य में मुख्यमंत्री और कैबिनेट में बड़े बदलाव चर्चाओं के साथ छत्तीसगढ़ की पूरी सरकार विगत दो दिनों से दिल्ली में थी लेकिन आज यह सारा मामला पूरी तरह से सुलझा हुआ दिखाई देता है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर बजी मारी है । दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं में अपनी पैठ सिद्ध करने के बाद मुख्यमंत्री बघेल शनिवार दोपहर दिल्ली से रायपुर पहुंचें।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की तमाम राजनीतिक स्थितियों की जानकारी हमने हमारे नेता को दे दी है। छत्तीसगढ़ आने का न्योता भी दिया हैए अगले सप्ताह राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आएंगे। इस बीच रायपुर में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और बघेल के समर्थक सड़क पर बघेल और उनके समर्थकों का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे की प्रतीक्षा कर रहे थे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाव् भाव से यह स्पस्ट था की अब राज्य में मुख्यमंत्री परिवर्तन की संभावनाओं पर पूर्ण रूप से विराम लग चुका है । हलाकि अभी पद के दूसरे दावेदार सिंहदेव की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आयी है ।