दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इडी ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है जानकारी के अनुसार केजरीवाल ने इस मामले में पहली बार अपने मंत्रियो के नाम लेते हुए कहा कि इस मामले में मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले विजय नायर ने मुझे कभी रिपोर्ट नहीं किया। लेकिन वह आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था। जेल जाते समय उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी जो कुछ कर रहे है ये देश के लिये ठीक नहीं है।