जेल जाने के तीन दिन बाद भी अब तक मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर अब आम जनता के साथ साथ राजनैतिक राय भी सामने आने लगी है । गौरतलब है कि केजरीवाल यह साफ कर चुके है कि वे जेल से ही दिल्ली सरकार चलायेंगे लेकिन उनके इस निर्णय पर सवाल उठने लगे है। कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने भी भारतीय राजनीति में कई उदाहरण देते हुए कहा कि केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिये इसके पहले भी एसे प्रकरण सामने आये है लेकिन कोइ भी राजनेता बतौर मुख्यमंत्री जेल में नही गया उन्होने हाल ही में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का उदाहरण भी दिया जिन्होने अपनी पार्टी के वरिष्ठ विधायक को मुख्यमंत्री बनाकर जेल जाना स्वीकार किया । निरूपम ने कहा कि 11 साल पुरानी आम आदमी पार्टी पूरी तरह अनैतिक हो जाने की मिशाल पेश कर रही है।