प्रशासनिक अनदेखी से नाराज विधायक ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

प्रशासनिक अनदेखी से नाराज विधायक ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

विधायक हर्ष यादव ने सैकड़ों किसानों के साथ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस पार्टी के बैनर तले किसानों ने किया प्रदर्शन। ऐंकर, देवरी में कांग्रेस द्वारा क्षेत्रीय विधायक की अगुवाई में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम देवरी को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों किसान एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए ज्ञात हो कि क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की मांगों को लेकर सैकड़ों किसानों ने विधायक हर्ष यादव के साथ विधायक कार्यालय से पैदल यात्रा कर हाथों में समस्याओं से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां एवं प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसल के पौधे लेकर तहसील कार्यालय मैं सोमवार को दोपहर 2:00 बजे पहुंचकर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सीएल वर्मा को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस द्वारा मांगों को लेकर सौंपे गया ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने जिन घोषणाओं को लेकर सरकार बनाई थी। उन सभी घोषणाओं पर वह फेल हो चुकी है। वर्तमान में प्रदेश की जनता अराजकता के माहौल में अपना जीवन यापन कर रही है प्रदेश में गरीब मजदूर किसान कर्मचारी एवं व्यापारी सभी अराजकता की स्थिति में हैं पेट्रोलियम पदार्थों खाद्य सामग्री सहित आमजन के उपयोग की अन्य सभी वस्तुओं की लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि से आम जनमानस हताहत है। ज्ञापन में मुख्य रूप से देवरी क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का सर्वे कर मुआवजा दिलाए जाने की मांग साथ ही आंधी तूफान से क्षेत्र में हुए नुकसान जैसे हजारों घर पानी में ढए गए वही फलदार वृक्षों एवं कुआं बंधनों एवं कई पहुंच मार्ग सहित अन्य संपत्ति का नुकसान होने का सर्वे कार्य शीघ्र करा कर मुआवजा राशि दिलाए जाने की मांग की गई वहीं क्षेत्र में हो रही अघोषित विद्युत कटौती पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है।

संवाददाता देवरी 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *