विकास कार्य न करा पाने से नाराज जिला पंचायत सदस्य

विकास कार्य न करा पाने से नाराज जिला पंचायत सदस्य

जैसे मध्यप्रदेश इन दिनो देश की राजनीति के केेद्र में है उसी प्रकार मध्यप्रदेश के केंद्र में स्थित सागर जिला राजनैतिक उठापठक का एपीसेंटर बनता हुआ दिखाइ्र दे रहा है पिछले हफते सागर जिले के मंत्री और विधायकों ने मुख्यमंत्री के सामने जो बगावती तेवर दिखलाये थे उसकी धमक कम भी नहीं हुई थी कि कल सागर जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक का 26 में से 20 जिला पंचायत सदस्यों ने न सिर्फ बहिष्कार कर दिया बल्कि अपने क्षेत्र में विकास कार्य न करा पाने से नाराज सदस्यों ने बगावती तेवर दिखलाते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए यहां तक कह दिया कि यदि हम जिला पंचायत अध्यक्ष बना सकते है तो गिरा भी सकते है जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह और सदस्यों के बीच जमकर तूं तूं मै में हुई अध्यक्ष ने कहा कि । अध्यक्ष ने कहा कि यहां नेतागिरी मत करो अब यदि नेतागिरी न करनी होती तो चुनाव ही क्यो लडते दरअसल 11 महीने पहले हुउ पुचायती चुनाव के समय राजनैतिक परिस्थति सामान्य थी और राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह के भाई हीरासिंह को सर्वसम्मति से सद्भाव के माहौल में र्निविरोध जिला पंचायत अध्यक्ष भी बनया गया था लेकिन अब जैसे जैसे चुनावी बेला नजदीक आ रही है तो भाजपा में प्रदेश स्तरीय राजनैतिक अंर्तकलह का असर दिखाई देने लगा है और अंदरूनी राजनैतिक प्रतिर्स्पधा अपने चरम पर पहंुच गई है।

विडिओ समाचार

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *