हमारा इतिहास : सोनिया गांधी के कटआउट के सामने कांग्रेस का भड़ास सम्मेलन

हमारा इतिहास : सोनिया गांधी के कटआउट के सामने कांग्रेस का भड़ास सम्मेलन

चुनावी साल में दिग्विजय सहने बड़ा सम्मेलन किए ऐसा ही एक सम्मेलन पचमढ़ी में हुआ इस सम्मेलन में कांग्रेस की विधायक कल्पना पारुलकर ने 1 घंटे दिग्विजय सिंह की मंच से आलोचना की मंच पर एक तरफ दिग्विजय से बैठे थे दूसरी तरफ सोनिया गांधी का कटआउट रखा था पूरे सम्मेलन की रिकॉर्डिंग सोनिया गांधी को भेजी जाना थी उन दिनों पूरे प्रदेश की तरह पचमढ़ी में भी बिजली की बहुत समस्या थी मुख्यमंत्री नालंदा परिसर के जिस कक्ष में रुके थे वहां एसी और कूलर की अच्छी व्यवस्था ही थी जब अन्य कांग्रेसी नेताओं ने अपने कमरों में ऐसा प्रबंध ना होने की शिकायत की तो दिग्विजय से ने भी अपने यहां के एसी और कूलर हटवा दिया। क्रमश:

कृपया यह भी पढ़ें –

एमपी में गुजरात फार्मूला : आधी हकीकत आधा फसाना

वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनैतिक विश्लेषक
श्री दीपक तिवारी कि किताब “राजनीतिनामा मध्यप्रदेश” ( भाजपा युग ) से साभार ।

वीडियो समाचारों के लिये कृप्या हमारे चैनल की लिंक पर क्लिक कर हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *