बॉलीवुड के खिलाडी कहे जाने वाले अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘कटपुतली’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। हाल ही में इस फिल्म ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल यह फिल्म ओटीटी पर साल 2022 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने हाल ही में साल 2022 के लिए सबसे अधिक स्ट्रीम की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में वे फिल्में शामिल हैं, जिन्हें दर्शकों ने ज्यादा बार देखा । इस लिस्ट में फिल्म ‘कठपुतली’ ने पहली जगह बनाकर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। इस फिल्म को 26.9 मिलियन व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली ओरिजिनल हिंदी फिल्म का स्थान मिला।’ इस फिल्म ने ‘ए थर्सडे’, ‘गोविंदा नाम मेरा’, ‘फ्रेडी’ जैसी कई फिल्मों को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा व्यूज बटोरे हैं। जानकारी के बाद सोशल मीडिया पर अक्षय की फिल्म की चर्चा है और कटपुतली ट्रेंड में है ।
कृपया यह भी पढ़ें –