युवाओं के लिए “अग्निपथ योजना” सेना में शामिल होने का मिलेगा अवसर

युवाओं के लिए “अग्निपथ योजना” सेना में शामिल होने का मिलेगा अवसर

देश के युवाओं को और खासकर सेना में भर्ती होकर अनुशासित जीवनशैली जीने की चाह रखने वाले युवाओं के लिये केंद्र सरकार की ओर से एक सुखद खबर है सरकारी सूत्रों के अनुसार युवाओं को सेना का अंग नानने के द्रष्टिकोड से केंद्र सरकार अग्निपथ भर्ती प्रवेश योजना लागू करने जा रही है । जिसके तहत सेना के तीनों विभागों में युवाओं को तीन साल के लिये भर्ती किया जायेगा तीन वर्षों के सेवाकाल के दौरान जवानों को अग्निवीर कहा जाएगा। इस कार्यकाल के बाद रक्षा बलों के पास यह विकल्प रहेगा कि वह अग्निवीरों में से कुछ को सेवा में कायम रख सकेंगे। इससे भारतीय सेना के मौजूदा आयु वर्ग में भी बड़ा बदलाव आएगा। इस योजना को अंतिम रूप देने की चर्चा अंतिम स्तर पर है। सूत्रों ने कहा कि तीनों सेना फिलहाल योजना के संचालन का प्रस्तुतीकरण दे रही हैं। सरकार के शीर्ष स्तर पर प्रस्तुतियां दी जा चुकी हैं। शीर्ष नेतृत्व का योजना का पूरा समर्थन है।

इसमें सैनिकों को एक अल्पकालिक अनुबंध के तहत भर्ती किया जाएगा। उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा और विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। योजना में रक्षा बलों के पास विशिष्ट कार्यों के लिए विशेषज्ञों की भर्ती करने का विकल्प भी होगा। योजना के अनुसार रक्षा सेवा का तीन साल का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद इन अग्निवीरों को निजी क्षेत्र में सिविल नौकरियां दी जाएंगी। कई कंपनियों ने इन अग्निवीरों को सेवा में रखने में रुचि दिखाई है। इन कंपनियों को सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त व अनुशासित जवानों का लाभ मिलेगा। इस योजना से ऐंसे कई नौजवानो  के सपने साकार हो सकेंगे जो सेना में जाकर एक साहसी और अनुसाशित जीवन जीने की चाह रखते है।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *