मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में घटिया सामग्री देने का आरोप

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में घटिया सामग्री देने का आरोप

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 37 वर वधु का विवाह संपन्न

देवरी कला . देवरी कृषि उपज मंडी परिसर में जनपद पंचायत देवरी एवं नगरपालिका देवरी के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे 37 जोड़े परिणय सूत्र मैं बंध गए । सरकार की योजना के अनुसार 55हजार रुपए प्रत्येक जोड़े को दिये जाते है जिसमें 38 हजार रुपए का सामान एबं 11 हजार रुपए का चेक दूल्हा एबं दुल्हन के नाम दिया जाता है एबं 6 हजार रुपए प्रति जोड़ा कार्यक्रम के आयोजन के लिए ख़र्च किया जाता है इस प्रकार 55 हजार रुपए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मिलता है उसे ऐसे मदवार खर्च किया जाता है।इस योजना के माध्यम से देवरी ब्लाक से टोटल 38 जोड़ो का रजिस्ट्रेशन हुआ था जिसमें एक जोड़ा अनुपस्थित रहा बाकी 37 जोड़े विधि विधान से परिणय सूत्र में बंध गए इस दौरान उपस्थित जोड़ो को सामग्री में पलंग टीवी शिलाई मशीन वर्तन मंगल सूत्र बिछिया एबं 11 हजार रुपये का चौक उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।

जोडो को उपहार स्वरूप दी गई घटिया लोकल सामग्री

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में मिलने वाली 38 हजार की उपहार सामग्री पलंग गद्दा, पल्ली, टीबी ,रेडियो ,पंखा ,कुकर, बर्तन ,सिलाई मशीन आदि सामग्री बेहद घटिया किस्म की वितरित की गई हैं जिस ब्रांड के उपहार दिये गए हैं अगर वास्तविक रेट जोड़े जाये तो तय कीमत से कम होगी। गद्दा में भी रुई की जगह टेरीकॉट का लोकल मसाला वही टीवी पंखा सिलाई मशीन तथा बर्तन आदि सामग्री लोकल कंपनी की वितरित की गई जो करीब 38000 की कीमत से काफी कम आंकी जा सकती है ।

बासी सब्जी पुरी भोजन पैकेट का हुआ वितरण

मंडी परिसर में आयोजित कन्यादान योजना में आये हुए नव 37दंपती के परिजनों को परोसने बाला भोजन पुरी सब्जी बासी एबं घटिया गुणवत्ताहीन परोसा गया जिसमें सब्जी बदवू मार रही थी और पूड़ी हार्ड हो गई थी जिसके कारण अधिकतर जोड़ों के साथ आए लोगों द्वारा भोजन नही किया गया अधिकतर स्थानों पर भोजन के पैकेट जमीन पर पड़े देखें गये व पीने के लिए पानी की व्यबस्था समुचित नही थी।केवल पानी टेंकर रखकर काम चला लिया गया जिसमें टैंकरों का पानी भी गरम होने के कारण लोग इधर उधर पानी के लिए भटकते रहे ।

शासन अनुसार खर्च राशि को ना के वरावर किया गया खर्च

सरकार के नियमानुसार प्रत्येक जोड़े पर 6 हजार रुपए खर्च करने का बजट था लेकिन देवरी जनपद पंचायत के आयोजकों ने घटिया किस्म की व्यवस्था करके प्रति जोड़े पर आधा पैसा भी खर्च नहीं किया।आधे खर्च का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि पीने के पानी की समुचित व्यवस्था ना होना बैठक की व्यवस्था ना होनाटेंट के रूप में खर्च ना करके मंडी के तीन सेट में कार्यक्रम करा कर पैसा बचाना खाने में भी बासी बदबूदार सब्जी पूरी वितरित करना जिसमें अच्छी क्वालिटी का भोजन वितरित किया जाना था ।

जनपद पंचायत ने नही किया कन्या दान योजना का प्रचार प्रसार

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का जहाँ पूरे प्रदेश में लोग बढ़ चढ़कर लाभ ले रहे है वही दूसरी ओर देवरी में अधिकारियों ने इस योजना के प्रोग्राम में रुचि नहीं दिखाई पिछले दिनों रहली विधानसभा में करीब 900 जोड़ो ने इस योजना का लाभ लिया चाहे सुर्खी विधानसभा हो या जिले की अन्य विधानसभा हो सब जगह इस योजना का खूब प्रचार प्रसार किया गया लेकिन देवरी में अधिकारियों की उदासीनता के चलते इस योजना का लाभ ज्यादा लोगों को नही मिल पाया प्रचार प्रसार के नाम पर सिर्फ फार्मेलटी पूरी की गई है।

 

कई जोड़ो की हुई देवरी कन्या दान योजना मै फर्जी शादी

देवरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कई ऐसे कई जोडो की शादी हो गई जिनकी वास्तविक शादी कुछ दिन पूर्व अपने घरों से हुई है । उनको फर्जी तरीके से अधिकारियो से सेटिंग कर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बैठा कर शासन की राशि का दुरुपयोग कराया गया गोपनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत झुनकु, एबीना, सिलारी आदि पंचायतो के भी कुछ जोड़ो का पहले विवाह हो गया था इसके बाद भी इस योजना का लाभ फिर से लेने के लिए अधिकारियों की सांठ गांठ से फर्जी तरीके से शादी सम्पन्न हो गई।

 

इनका कहना है.

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जो सामग्री गुणवत्ता के साथ व्यतीत की जानी थी एवं कन्यादान योजना कार्यक्रम मेंसमुचित व्यवस्था कराई जानी थी जो नहीं की गई आप लोगों के द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है कि सामग्री गुणवत्ताहीन लोकल कम्पनी का है व कार्यक्रम मै अवस्थाये देखी गई जिस की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी ।

हर्ष यादव , बिधायक देवरी

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हर्ष यादव पूर्व विधायक भानु राणा जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनिल ढिमोले विजय गुरु जनपद अध्यक्ष अंचला आठिया उपाध्यक्ष महेंद्र पटेल गन्नू लोधी महेश सर्विया गौरव पांडे सुधीर श्रीवास्तव अंबर कुशवाहा मनोज स्वामी अनंतराम राजक द्रोपती रजक संजय चौरसिया महिला बाल विकास अधिकारी लीना घोष लिपिक राजश्री सोनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेंद्र जैन आशीष अरेले मदन दुबे जगदीश साहू भरत पटेल राजेंद्र नामदेव सहित देवरी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में जन समुदाय उपस्थित रहा।

संवाददाता

संतोष विश्वकर्मा,  देवरी कला

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *