सागर स्मार्ट सिटी माफिया सिटी प्रोजेक्ट के रूप में काम कर रहा है – कमलनाथ

सागर स्मार्ट सिटी माफिया सिटी प्रोजेक्ट के रूप में काम कर रहा है – कमलनाथ

न्यूज़ डेस्क सागर

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज बुधवार को सागर के कजलीवन मैदान में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती पर विशाल आमसभा को संबोधित किया आमसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि संत रविदास जी महाराज ने अपना संदेश हर समाज जाति और धर्म पहुंचाया है जो आज भी जिंदा है। उन्होंने संत रविदास जी के संदेश मन चंगा तो कठौती में गंगा का उल्लेख करते हुए कहा कि जिसका मन पवित्र है उसके हृदय में ईश्वर निवास करता है। और इसी पवित्र मन से मैंने 2020 में मुख्यमंत्री रहते हुए रविदास जयंती के कार्यक्रम में सागर आकर आगे भी आने का वादा किया था जो आज मैंने आपके बीच पूरा किया है। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी महाराज किसी समाज या जाति के गुरु नहीं हैं। उन्होंने समूची मानव जाति को समरसता के साथ रहने का रास्ता दिखाने का काम किया है। कमलनाथ ने डॉ गौर की महिमा का गुणगान करते उन्हे महान दानवीर संविधान वेत्ता और शिक्षाविद के रूप में देश और समाज को दिए योगदान पर उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग मोदी सरकार से की।
प्रदेश में 15 महीनों की कांग्रेस सरकार की चर्चा करते हुए श्री कमलनाथ ने कहा की 15 साल के कुशासन के बाद मध्यप्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई थी। काम करने के लिए मिले साडे 11 महीनों में हमने नीयत और नीति का परिचय दिया था। हमने करीब 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था जिसे शिवराज सिंह सरकार ने खुद ही विधानसभा स्वीकार भी किया है इसके अलावा ₹100 में 100 यूनिट बिजली देने का वादा भी हमने निभाया था प्रदेश में गौशाला का निर्माण पेंशन और कन्या विवाह राशि में वृद्धि शुद्ध के लिए युद्ध रेत माफिया भू माफिया और खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाया था और प्रदेश की आर्थिक तरक्की के लिए नए निवेश के रास्ते खोलने का काम किया था। लेकिन प्रदेश में एक बार फिर किसानों की आत्महत्या बेरोजगारी महिला अत्याचार भ्रष्टाचार और माफिया राज में हमारा प्रदेश देशभर में पहले पायदान पर पहुंच गया है। आज प्रदेश का युवा ठेका और कमीशन नहीं बल्कि व्यवसाय और काम चाहता है लेकिन मोदी और शिवराज दोनों ने ही इनके भविष्य को अंधकार में धकेलने का काम किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 करोड़ नौजवानों को हर साल रोजगार हर व्यक्ति को 15 लाख रुपए की राशि और किसानों को 50ः मुनाफा देने का वादा किया था। कांग्रेस पार्टी जब इन वादों पर जवाब मानती है तो मोदी जी राष्ट्रवाद की बात करते हैं सागर स्मार्ट सिटी के कामों में चल रहे भ्रष्टाचार पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट माफिया सिटी प्रोजेक्ट के रूप में काम कर रहा है जिसकी सच्चाई सागर की जनता के सामने है। उन्होंने सच्चाई का साथ देने का आव्हान उपस्थित जनता से किया।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *