12 दिसंबर को भारत के लिये एक और खुशी का दिन था इजरायल में आयोजित हुए 70वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत की हरनाज संधूनई मिस यूनीवर्स चुनी गई । प्रतियोगिता में 21 साल की हरनाज ने 79 देशों की खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। इसके पहले भारत की लारा दत्ता और सुश्मिता सेन ने भी यह खिताब जीता था प्रतियोगिता में भारत के अलावा टॉप 3 में पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका देश की महिलाओं को मात देकर हरनाज ने यह ताज जीता। देश में 21 साल बाद यह ताज लौटरकर आया है। हरनाज से पहले साल 2000 में एक्ट्रेस लारा दत्ता ने यह ताज जीता था। वहीं 1994 में सुष्मिता सेन देश के लिए मिस यूनिवर्स का क्राउन लेकर आई थीं।इस साल 2021 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत की ओर से चंड़ीगढ़ में जन्मीं हरनाज संधू ने प्रतिनिधित्व किया हरनाज ने अक्टूबर में मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 का खिताब और साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब भी जीता था।
हरनाज से पूछा गये सवाल के जबाब ने किया प्रभावित
टॉप 3 राउंड के सवाल जबाब वाले हिस्से के रूप में हरनाज से पूछा गया था वर्तमान युग के दबावों से निपटने के लिए युवा महिलाओं को आप क्या सलाह देंगी ?
इस सवाल पर हरनाज ने जवाब दिया “आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है वह है खुद पर विश्वास करने का। यह जानना कि आप यूनीक हैं आपको सुंदर बनाता है। दूसरों के साथ अपनी तुलना करना बंद करें और दुनिया भर में हो रही अधिक महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें। बाहर जाओ अपने लिए बोलो क्योंकि तुम अपने जीवन के लीडर हो। आप ही अपनी आवाज हैं। मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं।”