वीर अभिमन्यु अदम्य साहस और शौर्य के लिये वीर चक्र से सम्मानित

वीर अभिमन्यु अदम्य साहस और शौर्य के लिये वीर चक्र से सम्मानित

भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को उनके अदम्य शौर्य और साहस के लिए वीर चक्र प्रदान किया गया । अभिनंदन ने 2019 में पाकिस्तान के साथ हवाई संघर्ष के दौरान दुश्मन के एफ.16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इस दौरान उनके मिग.21 विमान को एक मिसाइल लग गई जिससे उन्हें पाकिस्तान में तीन दिन तक बंधक बनकर रहना पड़ा था। पाकिस्तान में एक युद्ध बंदी के रूप में तब के विंग कमांडर अभिमन्यु के वीडियो सामने आये थे जिसमें वे पाकिस्तानी सेना के सामने पूरे साहस एवं गरिमा के साथ व्योवहार कर रहे थे पाकिस्तान की मीडिया में भी ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को मिले तीसरे सबसे बड़े वीरता पदक पर प्रतिक्रिया आ रहीं है विंग कमांडर अभिनंदन कुमार अब ग्रुप कैप्टन हो चुके हैं। भारतीय सेना में ग्रुप कैप्टन की रैंक कर्नल के बराबर होती है सम्मान समारोह में आतंकवाद कि विरूद्ध साहस एवं शौर्य का प्रदर्शन करने वाले वीर सैनिको को मरणोपरांत भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में सैन्य पदक प्रदान किये।

वीडियो समाचार देखने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें

https://youtu.be/fnHHYNO_O5g

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *