भाजपा नेता अविराज सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का शुभारंभ   

भाजपा नेता अविराज सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का शुभारंभ   

रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में युवा भाजपा नेता अविराज सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय रक्तदान शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डॉ. जीएस चौबे ने महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की उपस्थिति में सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। शिविर के पहले दिन 113 रक्त वीरों ने रक्तदान कर मानव सेवा का सुखद उदाहरण प्रस्तुत किया। इसमें 13 रक्तदाता बहिनें भी शामिल हैं। स्वयं अविराज सिंह ने छह माह के भीतर ही दूसरी बार रक्तदान किया। विभाग संघचालक डा जीएस चौबे ने रक्तदानियों से भेंट कर उन्हें रक्तदान का महत्व और इसके लाभों को अवगत कराया। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने शिविर स्थल पर पहुंच कर रक्तदाताओं से भेंट की और उन्हें व्यक्तिगत रूप से प्रमाणपत्र भेंट किए। उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का लगातार जायजा लिया और सभी रक्तदानियों से भेंट की। युवा नेता अविराज सिंह ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान करके मन और तन दोनों में नयी ऊर्जा का संचार होता है, मन में संतुष्टि का भाव आता है जिसे रक्तदान करने वाला ही अनुभव कर पाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदाता का एक यूनिट ब्लड ब्लड बैंक के सेप्रेटर में पहुंच कर तीन अलग-अलग अवयवों में विभाजित होता है और आवश्यकता अनुसार किसी आकस्मिक जरूरतमंद की जान बचाने के काम आता है। उन्होंने कहा कि हमारे जिले के ब्लड बैंक हमेशा ऐसे जरूरतमंदों के लिए रक्त की उपलब्धता से भरे रहें और अभावग्रस्तों को मुफ्त ब्लड समय पर मिल सके इससे बड़ी सेवा दूसरी नहीं हो सकती। हमारा रक्त यह किसी संकट में पड़े मनुष्य की जान बचाने में काम आया है यह धन संपदा के दान से बड़ा दान है। अविराज सिंह ने कहा कि यह रक्तदान शिविर सभी के लिए मानव सेवा के सुगम अवसर के रूप में अगले दो दिवस 26 और 27 नवंबर को भी संचालित होगा। पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराने वाले रक्तदाताओं के साथ सभी सक्षम भाई बहिनें रक्तदान कर सकते हैं, हम सभी आपके स्वागत और सुविधा के लिए यहां सतत उपस्थित हैं।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *