प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत की। इसके तहत लोगों को एक यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी प्रदान की जाएगी जिसमें व्यक्ति के सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड होंगे। प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य संबंधी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा गोपनीयता और निजता को सुनिश्चित करेगा और डाटा, सूचना और जानकारी का एक सहज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा इस योजना के तहत लोगों को एक स्वास्थ्य आईडी दी जाएगी जो उनके स्वास्थ्य खाते के रूप में भी कार्य करेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में डिजिटल पहल की सराहना करते हुए कहा।आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। पिछले 7 सालों में देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने का अभियान चल रहा है वो आज एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। यह कोई सामान्य चरण नहीं है। यह एक असामान्य चरण है आज एक एसे मिशन की शुरूवात हो रही है जिसमें भारत की स्वास्थ सुविधाओं में क्रांतिकारी परिर्वतन लाने की बहुत बड़ी ताकत है तीन साल पहले आयुष्मान भारत योजना पूरे देश में लागू हुई थी और अब तक लगभग 2 करोड़ लोगो ने इसका लाभ लिया है इनमे भी अधिकांश महिलाएं है
प्रधानमंत्री ने कहा ये मिशन देश के गरीब और मध्यम वर्ग के इलाज मे दिक्कतो को दूर करेगा तकनीकि के माध्यम से मरीजो को पूरे देश के अस्पतालो से कनेक्ट करने की सुविधा में विस्तार है डिजिटल इंडिया अभियान ने भारत के सामान्य नागरिक को ताकत दी है आज देश तकीनीकि के उपयोग में नये कीर्तिमान रच रहा है हमारे पास 130 करोड़ आधार नंबर 43 करोड जनधन बैक खाते के साथ साथ डिजिटल लेनदेन मेे बढोत्तरी के संकेत भी हैं ।
डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर राशन से प्रशासन तक सुविधाये सामान्य भारतीय तक पहुंचता है कोरोना से लड़ाई मे भी डिजिटल तकनीकि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है उसी प्रकार सबको मुफ्त वैक्सीन के तहत आज 90 करोड वैक्सीन का रिर्काड उपलब्ध रहा इसमे कोविन प्लेटफार्म का ही योगदान है , आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से अब जाने माने डाक्टरो की सेवा आसान हो सकेगी आज इस अवसर पर मे देश के सभी डाक्टर नर्स और स्टाफ का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ ।
आपकी हेल्थ आईडी में होगी आपके स्वास्थ्य संबंधित सभी जानकारी
प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन में नागरिकों को एक हेल्थ आईडी दी जाएगी यह हेल्थआईडी एक यूनिक 14 संख्या का हेल्थ आइडेंटिफिकेशन होगा यह नागरिकों के हेल्थ अकाउंट के तौर पर भी काम करेगा नेशनल हेल्थ आईडी में व्यक्ति की सभी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी जाएगी हेल्थ आईडी की मदद से नागरिकों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड को उनकी सहमति के साथ एक्सेस किया जा सकेगा।
इसके तहत हेल्थ अकाउंट में हर टेस्ट,बीमारी, उससे संबधित इलाज के लिए जिन डॉक्टर्स को दिखाया है, ली गई दवाइयां और डाइग्नोसिस की पूरी जानकारी मौजूद रहेगी यह जानकारी बहुत उपयोगी होगी क्योंकि अगर मरीज को किसी नए अस्पताल में ले जाया जाता है और वह नए डॉक्टर के पास जाता है तो भी यह जानकारी पोर्टेबल है और इसे आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सुविधा से इमरजेंसी के समय डाक्टर और मरीज दोनो को सुविधा होगी।