आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको शुभकामानायें देते हुए एक लंबा संदेश दिया है जिसमें उन्होने भागवत के जीवन परिचय के साथ साथ उनकी कार्यशैली और महत्वपूर्ण कर्तव्य निर्वाहन को रेखांकित किया है पीमए मोदी ने भागवत के कार्यकाल को संघ का सबसे अधिक परिर्वतन का कालखंड बताया और एक स्वयंसेवक के रूप मंे उनके नेतृत्व में काम करने को अपना सौभाग्य बताया गौरतलब है कि पिछले कुछ अरसे से संघ और भाजपा में तनातनी की अटकल लगायी जा रही थी लेकिन हाल फिलहाल एसा कुछ प्रतीत नहीं होता है।
#bharatbhvh

