सीबीआई ने मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध संत व रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन रविशंकर महाराज रावतपुरा सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है उनके खिलाफ ये एफआईआर कॉलेज को मान्यता देने और सीटें बढ़ाने के लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल यानी एमआईसी की टीम को रिश्वत देने के मामले में दर्ज कराई गई है। दरअसल सीबीआई को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि कुछ अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रिश्वत लेकर निजी मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं इसी सूचना के आधार पर सीबीआई ने ट्रैप तैयार किया और बेंगलुरू में इंस्पेक्शन टीम के एक डॉक्टर को 55 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।एसा माना जा रहा है कि इस कार्यवाही के बाद मध्यप्रदेश के सागर जिले में चल रहे एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव नहीं आये लेकिन भाजपा सरकार के उप मुख्यमंत्री शुक्ला , प्रहलाद पटैल समेत सभी दिग्गज नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।

