बेंगलुरु हादसे से टूटा विराट का दिल

बेंगलुरु हादसे से टूटा विराट का दिल

आईपीएल 2025 का अंत जहां एक तरफ कोहली के दीवानो के लिये कई खुसियां लेकर आया तो एक हादसे ने जीत की खुशी को गम में बदल दिया दरअसल विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएत की ऐतिहासिक जीत का जश्न बुधवारए 4 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बड़े समारोह के रूप में मनाया जा रहा था। यह जीत 18 साल के लंबे इंतज़ार का अंत थी जिसे टीम ने रजत पाटीदार की कप्तानी में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर हासिल किया था। यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं थीए बल्कि विराट कोहली और उसके करोड़ों फैन्स के लिए भावनाओं का विस्फोट थी। इस ऐतिहासिक मौके को लेकर पूरे देश में उत्साह और उल्लास का माहौल था। विराट कोहली और पूरी टीम जब ट्रॉफी लेकर बेंगलुरु पहुंचीए तो सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।आरसीबी मैनेजमेंट ने इस ट्रॉफी जीत के उत्सव को सार्वजनिक रूप से मनाने का फैसला किया और घोषणा की कि 4 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न आयोजित किया जाएगा।आयोजन के लिए कोई टिकट नहीं रखा गयाए जिससे हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम की ओर उमड़ पड़े। विराट कोहली की लोकप्रियता और टीम की ऐतिहासिक जीत को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।लेकिन इस खुशी और जश्न के माहौल में एक दर्दनाक घटना घट गई। स्टेडियम के बाहर भीड़ अनियंत्रित हो गई और अफरातफरी मच गई। सुरक्षा व्यवस्था की भारी कमी और मैनेजमेंट की लापरवाही के चलते भगदड़ जैसी स्थिति बन गईए जिसमें 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया। जश्न की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थींए अब उनकी जगह पीड़ितों के आंसू और सवालों ने ले ली।

बेंगलुरु में भगदड़ के बाद विराट कोहली की प्रतिक्रिया

अब इस पूरे मामले पर विराट कोहली की प्रतिक्रिया सामने आई है। विराट ने सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए लिखाए श्मैं पूरी तरह से टूट चुका हूं। यह जानकर दिल दहल गया कि हमारे जश्न के बीच इतनी बड़ी त्रासदी हो गई। मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *