क्या आपरेशन सिंदूर से चलेगी आगे की सियासत !

क्या आपरेशन सिंदूर से चलेगी आगे की सियासत !

क्या आपरेशन सिंदूर में सेना ने जो पराक्रम दिखाया था वह भारतीय राजनीति में एक नया सियासी मुकाम बन गया है ऐसा लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकवादी शिविरों पर हुई सैन्य कार्रवाई यानी ऑपरेशन सिंदूर का पूरे देश में उसी अंदाज में प्रचार करेगी जिस अंदाज में नब्बे के दशक में राम मंदिर का किया गया था। उस समय जैसे भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांव गांव में राम शिला पूजन कराया था उसी तरह अब घर घर में सिंदूर पहुंचाने की तैयारी हो रही है। ध्यान रहे अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले भी घर भगवान राम की तस्वीर और कुछ अन्य पूजा सामग्री पहुंचाई गई थी। वैसे ही भाजपा घर घर सिंदूर की पुड़िया पहुंचाने की तैयारी में है। इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने वाले पैम्फलेट भी छपवाए जाने की खबर है जो लोगों के बीच बांटे जाएंगे। आने वाले दिनों में ऑपरेशन सिंदूर के नाम से रथयात्रा निकल जाए तो हैरानी नहीं होगी। ऐसे ही खबर है कि केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर में किसी भी तरह की भूमिका निभाने वाले हर विभाग की एक डॉक्यूमेंटरी बनाएगी। इसमें सिर्फ विभाग के कामकाज और उसकी भूमिका के बारे में नहीं बताया जाएगाए बल्कि उस विभाग में काम करने वाले लोगों और उनके परिजनों को भी दिखाया जाएगा ताकि उनमें गर्व की भावना पैदा हो। ध्यान रहे पहले ही अनेक जगह से खबर आई है कि ऑपरेशन सिंदूर के समय जिन बच्चों का जन्म हुआ उनमें से बहुतों के माता पिता ने उनका नाम सिंदूर रखा है। इस बात का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे में किया। इस बात को भी हाईलाइट किया जाएगा।ध्यान रहे बिहार में अगले चार महीने में चुनाव होने वाले हैं। यह सिलसिला धीरे धीरे देश के दूसरे राज्यों में भी पहुंचेगा। सेना को चार दिन के मारक और प्रभावी अभियान का राजनीतिक इस्तेमाल के लिए अगले चार साल तक प्रचार हो तो कोई हैरानी नहीं होगी। क्योकि भारतीय जनता पार्टी किसी भी घटना को राजनैतिक रंग देने में माहिर है ।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *