एक मंत्री का एसा घटिया बयान बैकफुट पर भाजपा

एक मंत्री का एसा घटिया बयान बैकफुट पर भाजपा

मध्यप्रदेश एक बार फिर शर्मशार है और कारण है मध्यप्रदेश में सत्तासीन भाजपा के एक मंत्री का बेहद आपत्तिजनक बयान जिसे दिखाना भी एक गैरजिम्मेदार कदम होगा । सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर बेहद आपत्तिजनक बयान देने वाले मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा है। हाई कोर्ट ने उनके बयान को कैंसर जैसा खतरनाक बताया है। राज्य सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री विजय शाह के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर गुरुवार को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि अपने बयानों से अक्सर विवादों में रहने वाले मंत्री विजय शाह ने कहा था कि पाकिस्तान के आतंकवादियों ने भारत में बेकसूर लोगों को मारा तो भारत ने उनकी बहन को भेज कर उनको मटियामेट कर दिया। इस मसले पर विवाद बढ़ने पर मंत्री ने माफी भी मांगी थी। लेकिन कांग्रेस और अन्य दलो के भारी विरोध ने भाजपा को बैकफुट पर ला दिया है मंत्री शाह को सख्त लहजे में नसीहत दी गई है फिर भी अभी तक उनके इस्तीफे को लेकर कोई खबर नहीं है।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *