लंबे अरसे के बाद भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार मचा है। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई में चौदह अंकों से ज्यादा की गिरावट हुई। इस भारी गिरावट से एक दिन में निवेशकों के नौ लाख करोड़ रुपए डूब गए। 1996 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि लगातार पांच महीने से शेयर बाजार में गिरावट हो रही है। इन पांच महीनों की गिरावट से भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों के कुल नब्बे लाख करोड़ रुपए डूबे हैं।जानकारों का मानना है कि विदेशी निवेशकों के पैसा निकालने और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ लगाने की नीति के चलते शेयर बाजार में हाहाकार मचा है। इसके अलावा घरेलू अर्थव्यवस्था का भी इसमें योगदान है।

