घर छोड़ने के लिए मांगे प्रसूता से 1100 रू.वाहन चालक को किया गया सेवा मुक्त

घर छोड़ने के लिए मांगे प्रसूता से 1100 रू.वाहन चालक को किया गया सेवा मुक्त

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि दिनाकं 18.10.2024 को एक स्थनीय समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार ग्राम धनोरा निवासी कमलेश आदिवासी ने देवरानी ममता आदिवासी को सरकारी अस्पताल बीना में प्रसव हेतु भर्ती कराया था प्रसव होने के बाद, अस्पताल से छुट्टी के उपरान्त हितग्राही की महिला द्वारा अस्पताल में खड़ी जननी एक्सप्रेस वाहन चालक अभिषेक अहिरवार से बात की तो उसने पहले पूछा कि लड़का हुआ कि लड़की, महिला द्वारा बतलाया कि लड़का हुआ इस पर जननी एक्सप्रेस वाहन चालक द्वारा घर छोड़ने के लिए 1100 रू.की मांग की समाचार पत्र में समाचार प्रकाशित हुआ। इस संबंध में कम्पनी और जिला प्रबंधक 108 सागर को कार्यवाही हेतु पत्र लिखा गया । श्री रविन्द्र खरे जिला प्रबंधक 108 जेएईएस जिला सागर ने लिखित में बताया कि उक्त प्रकरण में 108 जेएईएस कम्पनी एवं बेंडर द्वारा जननी एक्सप्रेस वाहन चालक अभिषेक अहिरवार को ऐसा करने पर तत्काल सेवा से मुक्त कर दिया गया हैं।
Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *