रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में निवेश करने वाले उद्यमियों को सिंगल विंडो में अनुमति

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में निवेश करने वाले उद्यमियों को सिंगल विंडो में अनुमति

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में निवेश करने वाले उद्यमियों को सिंगल विंडो के माध्यम से सभी अनुमतियां समय सीमा में प्रदान करें
 
अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को करें पुरस्कृत
 
 
कमजोर एससी, एसटी वर्ग के लिए कलेक्टर कार्यालय में हेल्प डेस्क तैयार करें
 – अपर मुख्य सचिव श्री मिश्रा
 
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में निवेश करने वाले उद्यमियों को सिंगल विंडो के माध्यम से सभी अनुमतियां समय सीमा में प्रदान करे एवं अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत करे साथ में कलेक्टर कार्यालय में हेल्प डेस्क तैयार कर उनकी मदद करें। उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव एवं सागर संभाग के प्रभारी श्री एसएन मिश्रा ने संभागीय समीक्षा बैठक में दिए।
इस अवसर पर कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सुनील जैन, कलेक्टर श्री संदीप जी. आर., पुलिस अधीक्षक के श्री विकास शाहवाल, सीसीएफ श्री ए के सिंह, अपर कमिश्नर श्री पवन जैन, संयुक्त कमिश्नर श्री विनय द्विवेदी, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक ए बी सहित समस्त जिलों के कलेक्टर, सहित समस्त संभागीय अधिकारी मौजूद थे।
संभागीय समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव एवं संभाग के प्रभारी श्री एसएन मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की मंशा के अनुसार सागर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में निवेश करने वाले उद्यमियों को सिंगल विंडो के माध्यम से समय सीमा में सभी अनुमतियां प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों को समय-समय पर पुरस्कृत भी किया जाए। सभी कलेक्टर आकस्मिक दौरे कर जिलों के विकास कार्यों एवं कार्यालयों, विद्यालयों में अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग करें। प्रत्येक पंचायत स्तर पर सक्षम अधिकारी/कर्मचारी को तैनात कर ग्रामवासियों के समस्याओं का निराकरण करायें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे इसके विशेष प्रयास किये जावें एवं शहरों की समेकित विकास योजना तैयार कर विकास कार्य करायें। जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें और समाज के आखिरी घर के आखिरी व्यक्ति तक शुध्द पेय जल पहुंचे ऐसे प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्राथमिकता के कार्यों की सूची बनाकर निराकरण करायें एवं समय-सीमा बैठक में आये पत्रों की प्रतिदिन सायंकाल समीक्षा कर निराकरण करें।
श्री मिश्रा ने सागर में बन रहे 100 करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास मंदिर की प्रगति, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के प्रारंभ एवं भवन के कार्यों की प्रगति, छतरपुर में मेडिकल कॉलेज एवं विश्वविद्यालय भवन के निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में समय समय पर निरीक्षण किया जावे एवं सी सी टी वी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाए एवं सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध भी किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के जाति प्रमाण पत्रों के लिए विद्यालय स्तर पर शिविर लगाकर अधिक से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाएं इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी सभी जिला चिकित्सालयों एवं अन्य अस्पतालों में भी शिविर लगाकर अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं।
श्री मिश्रा ने कहा कि रानी दुर्गावती नौरादेही अभ्यारण में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करें जिससे कि पर्यटन के क्षेत्र में और अधिक कार्य किया जा सके। उन्होंने सभी नगर निगम एवं नगरी निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षा के तत्काल बाद सड़कों की मरम्मत कार्य शुरू करें जिससे कि आवागमन सुचारू रूप से चल सके और असुविधा का सामना न करना पड़े।
अपर मुख्य सचिव श्री मिश्रा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में सभी अधिकारी शिविरों में उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकाय समेकित विकास की योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जन जागरूकता अभियान चलायें और शत-प्रतिशत प्रसव संस्थाओं में ही करायें। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा सीमांकन, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड के कार्य प्राथमिकता के साथ करें।
श्री मिश्रा ने निर्देश दिये कि हितग्राहियों को योजनाओ का सौ फीसदी लाभ सुनिश्चित करने के साथ ही विकास कार्यों को समय – सीमा में पूर्ण करना ही अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। एन एच आई के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि बेहतर प्रगति के लिए मासिक बैठक ले और माहवार ही लक्ष्य निर्धारित करें जिससे कार्य में तेजी आए। रेलवे क्रासिंग पर बनाए जा रहे आरओबी कार्य की समीक्षा भी की गई और आमजन से जुड़े इन निर्माण और विकास कार्यों को समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए। केंद्रीय अधोसंरचना निधि सेतु बंधान कार्य की भी समीक्षा की गई। केन बेतवा लिंक परियोजना की भी समीक्षा की गई।
नल से हर घर जल और समूह जल प्रदाय योजनाओं की समीक्षा की गई तथा अब तक 70 फीसदी से अधिक कार्य होने पर संतोष व्यक्त करते हुए बाकी के कार्यों को गांव को इकाई मानकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सड़कों का री-रेस्टोरेशन गुणवत्ता के साथ करने की निर्देश दिए ।
सीएम राइज स्कूलों के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए कि विद्यालयों का निर्माण शीघ्रता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें जिससे कि बच्चों के लिए अच्छी एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि भवन के खिड़की, दरवाजे की गुणवत्ता मानक के अनुसार है कि नहीं, इसी प्रकार भवन में बिजली फिटिंग के कार्य की गुणवत्ता की भी जाचं करें।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की भी समीक्षा की गई। स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा में श्री मिश्रा ने ओडी आई प्लस के अलावा अन्य जल संरचनाओं आदि के निर्माण कार्य में विशेष रुचि लेने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी की भी इस दौरान समीक्षा की गई। उज्ज्वला और आयुष्मान योजना का लाभ हर पात्र परिवार तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के कार्यों की भी समीक्षा की गई। विद्युत मंडल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे कृषि फीडर और घरेलू फीडर से तय समय अवधि में विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करे।
बैठक में राजस्व महाअभियान, स्वामित्व योजना के अलावा राजस्व, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, पीएचई, जल संसाधन आदि विभागों के कार्यों की भी समीक्षा हुई।
समीक्षा बैठक में कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की सभी योजनाओं का क्रियान्वित एवं हितग्राहियों को लाभान्वित करने का कार्य शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संभाग में शासन की मंशा अनुसार सभी कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ कर संभाग वासियों को लाभान्वित किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर श्री विनय द्विवेदी, श्रीमती अदिति यादव, श्रीमती जूही गर्ग, श्री विजय डहेरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *