जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कचहरी पर शुरू हुआ “सांसद संवाद केंद्र”
सागर सागर-विदिशा लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए सागर सांसद श्रीमती डॉक्टर लता वानखेड़े द्वारा कचहरी स्थित जिला शिक्षा केंद्र परिसर में “सांसद संवाद केंद्र” का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती वानखेड़े ने कहा सागर संसदीय क्षेत्र की विदिशा और सागर की जनता के लिए कोर्ट परिसर में यह संवाद केंद्र स्थापित किया गया है । जिससे लोगों को अपनी समस्याएं हल करने में आसानी होगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा अत्यंत हर्ष का विषय है कि जनता की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए यह संवाद केंद्र का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा जिस दफ्तर का स्टाफ बेहतर होता है । जनता से सतत संवाद करता है । इसका असर सीधा जनप्रतिनिधि पर पड़ता है । श्री सिंह ने श्रीमती वानखेड़े के राजनीति में संघर्ष के हर पहलू पर प्रकाश डालते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को कसौटी पर परखता है और फिर उनकी मेहनत से सफलता की कहानी लिखी जाती है।
आज श्रीमती वानखेड़े जिस मुकाम पर है उन्हें पार्टी ने उनके कार्यों को देखते हुए शिखर पर पहुंचाया है। कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा राजनीति में संवाद पहली प्राथमिकता है। सतत संवाद से ही सारी समस्याओं का हल निकलता है। आज शुरू हुए इस संवाद केंद्र का शुभारंभ एक मील का पत्थर साबित होगा । शहर के बीचो-बीच यह दफ्तर खोला गया है जिससे नागरिकों को सुविधा होगी। श्री राजपूत ने कहा शहर; जिला; संभाग और प्रदेश के विकास के लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा मैं वादा करता हूं सांसद श्रीमती वानखेड़े के लिए मेरी जहां भी जरूरत होगी मैं हमेशा उनका साथ दूंगा। सबका साथ सबका विकास ही भाजपा का मूल मंत्र है। विधायक प्रदीप लारिया ने कहा जनता की समस्याओं का निराकरण निराकरण करना ही जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है । इस कार्यालय के खुलने से जनता को काफी राहत होगी। इसके अलावा विधायक शैलेंद्र ने कुछ पंक्तियां सुनते हुए लता जी के पंच से पार्लियामेंट तक के सफर की तारीफ की। विधायक हरि सिंह सप्रे के अलावा अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। संचालन वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भगत सिंह ठाकुर ने किया और आभार पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर ने माना। सांसद श्रीमती वानखेड़े के पीआरओ विपिन दुबे ने बताया सांसद श्रीमती वानखेड़े जब भी मैं सागर में उपस्थिति रहेगी रोजाना दोपहर 12 से 3 इसी “सांसद संवाद केंद्र” में बैठकर जनता से संवाद करेंगी। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया; महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार; पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर ; पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे; कुलपति डॉ अनिल तिवारी; पार्षद शैलेश केशरवानी; विदिशा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन; पूर्व जनपद अध्यक्ष पृथ्वी सिंह; पूर्व विधायक पारुल साहू सहित सागर संसदीय क्षेत्र से आए भाजपा पदाधिकारी; पार्षद; सरपंच; कार्यकर्ता के अलावा शहर के समाजसेवी शामिल हुए ।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।