चार दिनो से जारी है बस हड़ताल से जनता परेशान

चार दिनो से जारी है बस हड़ताल से जनता परेशान

सागर में पुराने बस स्टैंण्ड से बसों के संचालन को लेकर बस आपरेटर की हड़ताल चार दिनो से जारी है प्रसाशन जहां इस हड़ताल को असंवैधानिक एवं अनुचित बताकर किसी भी प्रकार की समन्वय या बीच का रास्ता निकालने की कोशिश नहीं कर रहा है तो बस संचालक भी पुराने बस स्टैंण्ड से संचालन की मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है नतीजतन बसों के पहिये थमें हुए है और हजारों गरीब एवं मध्यमवर्गीय यात्रियों पर आवागमन संकट आ गया है । 300 से अधिक बसों में रोजाना लगभग 15000 यात्री सफर करते थे जिनमें से अधिकांश आसपास की तहसील से आने वाले विधार्थी एवं संभागीय मुख्यालय सागर में शासकीय कार्यो से आने वाले ग्रामीण क्षेत्र की जनता होती थी लेकिन बस संचालको और प्रशासन के अड़ियल रवैये ने इनकी मुश्किलों को बढा दिया है । प्रशासन ने वैकल्पिक रूप से जिले के 8 मार्गों पर 3-3 बसों का संचालन शुरू किया है लेकिन यह इंतजाम नाकाफी है

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *