गुरूवार शाम को सागर में एक गंभीर घटनाक्रम सामने आया जिसमें छतरपुर जिले मंे पदस्थ एक पुलिस आरक्षक ने नरयावली विधायक प्रदीप लारिया पर प्रताणित करने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह का प्रयास किया पूरे घटनाक्रम को लेकर विधायक लारिया और भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए वर्तमान भाजपा प्रत्याशी प्रदीप लारिया का कहना है की में पुलिस आरक्षक को जानता तक नहीं हूं मुझे लगता है आरक्षक का मानसिक संतुलन ठीक नही है।और मेरा नाम क्यों ले रहा है यह मेरी समझ से बाहर है वहीं उन्होंने आरक्षक द्वारा उन पर लगाए गए आरोपो को एक सोची समझी साजिश करार देते हुए मामले की शिकायत सागर पुलिस अधीक्षक से करने की बात कही है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि उक्त घटना कारित करवाने वालों पर पुलिस प्रशासन कठोर कार्रवाई करें ऐसे शरारती तत्वों पर पुलिस प्रशासन कठोर कार्रवाई करें और उक्त घटना की जांच की जाए श्री सीरोठिया ने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों की लगातार छवि धूमल करने का प्रयास कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जा रहा है जिसकी भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।