कार्यकर्ता महाकुंभ आज राजधानी भोपाल मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र
सागर जिले से कार्यक्रम में शामिल होंगे लगभग 25 हजार कार्यकर्ता
पीले चावल देकर कार्यकर्ताओं को कार्यकता महाकुंभ के लिए किया आमंत्रित
सागर। पं. दीनदयाल उपाध्याय की जंयती पर 25 सितंबर को राजधानी भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ की तैयारियां में भारतीय जनता पार्टी जुटी हुर्ह है। कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रदेश भर से 10 लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी संबोधित करेंगे। राजधानी में होने वाले सबसे बडे एकत्रीकरण को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह व्याप्त हैं। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने बताया कि कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने के लिए सागर जिले की 8 विधानसभाओं के 2118 बूथों से लगभग 25000 हजार कार्यकर्ता भोपाल पहुचेंगे। कार्यकर्ताओं को भोपाल कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने हेतु आवश्यक तैयारिया पूर्ण हो चुकी हैं।
कार्यक्रम हेतु विधानसभा वार प्रभारी नियुक्त किए गए हैं कार्यक्रम में शामिल होने 25 सितंबर को जिले के सभी मंडलों से भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। पीले चावल देकर कार्यकर्ताओं को कार्यकता महाकुंभ के लिए किया आमंत्रित सागर विधान सभा क्षेत्र में नगर मंडल के शक्ति केंद्र क्रमांक 29 रामपुरा वार्ड में जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष बजाज ने शक्ति केंद्र के बूथ क्रमांक 82,83,84,85 में बूथ समिति ,पन्ना समिति,एवं शक्ति केंद्र में निवासरत वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के निवास पर पहुंचकर उन्हें पीले चावल देकर भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया।नीलेश जैन,संदीप राय,तरुण नवरंग,स्वतंत्र जैन,उपस्थित रहें।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।