देवरी कलां। केसली थाना अंतर्गत ग्राम नयागांव बम्होरी में 28 वर्षीय विक्षिप्त युवक ने सोमवार शाम 6 बजे अचानक उसने पागलपन में अपने ही दो सगे चाचाओ को एक के बाद एक कुल्हाड़ी से कई बार कर हत्या कर दी। और अपनी सगी चाची और बड़ी माँ सहित अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना से भय व्याप्त परिजनों ने छत पर जाकर बमुश्किल जान बचाई। घटना के बाद से नयागांव में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों में दुबके हुए है। खबर लिखे जाने तक अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पूजा शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच गई थी। जानकारी के अनुसार केसली थाना के टड़ा चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम नयागांव में सोमवार शाम लगभग 6 बजे नयागांव के निवासी राव साब पिता रम्मू यादव 28 वर्ष ने अचानक अपने सगे चाचा सुखराम और जीवन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
उसने एक के कई वार कर उन्हे मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। उनकी चीख पुकार सुनकर पहुँची चाची कैलाशरानी एवं बड़ी माँ सरोजरानी को भी उसने कुल्हाड़ी से घायल कर दिया। अचानक मची चीख पुकार सुनकर पहुँचे परिजन और पड़ोसीजन उसको क्रोध में देखकर भयभीत हो गये और अपने बच्चों को बचाकर घरों में घुस गये।इसके बाद विक्षिप्त युवक द्वारा गांव के रास्ते से गुजर रहे शिक्षक रवि गोड़ पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है कुल्हाड़ी के वार से उसके हाथ में गंभीर चोट आई है। एस डी ओ पी पूजा शर्मा का कहना है कि आरोपी को गांव के बाहर सुबह 6:00 बजे बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया वही इस मामले को लेकर जांच की जा रही है।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।