सागर स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे विकासकार्य सागर के समग्र विकास में अद्वितीय साबित होंगे – महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी
शनिचरी, शुक्रवारी और कृष्णगंज वार्डों की विकास यात्रा में उत्साह के साथ शामिल हुए रहवासी
शनिचरी, शुक्रवारी और कृष्णगंज वार्डों की विकास यात्रा का प्रारम्भ नंदकिशोर होटल शनिचरी के पास से नगर विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, पार्षद श्री अनूप उर्मिल, श्रीमति किष्वर षेख बबलू कमानी की उपस्थिति में शुक्रवारी वार्ड में 35 लाख की लागत के मंगल भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन के साथ किया गया। शनिचरी,शुक्रवारी का भ्रमण करते हुए कृष्णगंज वार्ड की व्यायामशाला के पास शुक्रवार की विकास यात्रा समस्त जनप्रतिनिधि गणों सहित नगर निगम आयुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि प्रदेश और नगर की विकास यात्रा अनवरत जारी है, प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के नागरिकों के कल्याण के लिए नित नई योजनाएं प्रारंभ की जा रहीं हैं। 12वीं के बाद बच्चियों की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार उठा रही है ताकि कोई बच्ची आर्थिक अभाव के कारण बीच में पढ़ाई छोड़ने हेतु मजबूर न हो और प्रदेश शिक्षा में देश में अग्रणी बने। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशन में प्रदेश सरकार एक अभिभावक की तरह समस्त नागरिकों के हित के लिए तत्पर है माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की लगभग 8 करोड़ जनता को अपना परिवार मानने और जनता के आशीर्वाद से ही दिन रात काम करने की शक्ति और ऊर्जा मिलती है।माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के बाद लाडली बहना योजना का लाभ मई माह से आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए ₹1000 की राशि के रूप में मिलना प्रारम्भ होगा। विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनाने के संकल्प में हम सब को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। आधुनिक खेल सुविधाओं का विकास खेल परिसर और सिटी स्टेडियम में किया गया है इसी प्रकार सागर को स्मार्ट सिटी बनाने वाले अनेकों विकास कार्य नगर में तेजी से चल रहे हैं इन निर्माणधीन परियोजना कार्यों के पूर्ण होने पर सागर की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल जाएंगी।
महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में कार्यरत प्रदेश सरकार आमजन की सरकार है इस सरकार ने जनता के जीवन की सारी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर जीवन आसान बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा की पिछले दिनों मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान विभिन्न योजनाओं के जो आवेदन पात्र व्यक्तियों के एकत्रित किए गए थे उनके स्वीकृति पत्र विकास यात्रा में घर घर जाकर हितग्राहियों को दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के सहयोग से नगर में अनेकों विकास कार्य चल रहे है जिनके पूर्ण होने पर नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलने के साथ ही हमारा सागर भी महानगरों की तरह विकास होगा। स्मार्ट आंगनवाड़िया जरूरतमंद बच्चों को आधुनिक जीवन शैली में जोड़कर उनके समग्र विकास में सहयोगी बनेगीं। नगर निगम बिलिं्डग और 8 जोनल कार्यालयों के व्यवस्थित नवनिर्माण से आप सब नागरिकों को सुविधा होगी बहुत से नगर निगम संबंधित आवश्यक कार्य आपके घर के पास बने जोनल कार्यालय से ही आसानी से पूरे कराएं जा सकेंगे। सागर स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकासकार्य सागर के विकास में अद्वितीय सहयोगी होंगे। महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में सरकार की सोच है की अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को जब तक विकास की मुख्यधारा में शामिल नहीं कर लिया जाता तब तक विकास अधूरा है। इसलिए शासन द्वारा उनके हित में जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलना ही चाहिए। अगर सागर का कोई पात्र व्यक्ति विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित है तो उसे योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु हर संभव प्रयास इस विकास यात्रा के माध्यम से लोगों के घर-घर जाकर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा की पहले सागर को एक कस्बे के स्तर पर जाना जाता था। लेकिन माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी के प्रयासों से इसको स्मार्ट सिटी में शामिल कराया गया और स्मार्ट सिटी में शामिल हो जाने के बाद शहर में एक हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं बड़े शहरों की भांति एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है जिसका निर्माण दीनदयाल चौराहे से प्रारम्भ होकर चकराघाट तक पहुंच चुका है। जल्दी ही यह पूर्ण होगा और हम सागरवासियों का बहुप्रतिक्षित सपना साकार होगा हमारे तालाब के सुंदर निर्माण के बाद इस एलीवेटेड कॉरिडोर का आकर्षक नजारा होगा और शहर की व्यस्त सड़क परकोटा का ट्रैफ़िक डायवर्ट होने से वाहनों का आनाजाना आसान होगा। महानगरों की भांति सड़कों का निर्माण किया जा रहा है शहर भर में लगभग 50 किलोमीटर से अधिक की सड़कों का निर्माण स्मार्ट सिटी द्वारा किया जा रहा है। शहर की शेष बचीं सड़कों और नालियों की मरम्मत हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा मिशन कायाकल्प अभियान के तहत 7 करोड़ 77 लाख की राशि हाल ही में प्रदान की गई है इसके अलावा योजना के तहत और राशि देने का आश्वासन दिया है इस प्रकार शहर की सभी छतिग्रस्त रोडों और नालियों की मरम्मत की मरम्मत और निर्माण किया जा सकेगा। उन्होंने डेरी विस्थापन कार्य और ट्रांसपोर्ट नगर को शहर के बाहर बनाएं जाने का उल्लेख करते हुए कहा की जल्दी ही शहर की सड़कों से अनावश्यक वाहनों का दवाव कम होगा और मवेसियों से सड़कों पर आवागमन में होने वाला व्यवधान समाप्त होगा। और नागरिकों का जीवन आसान व सुरक्षित होगा।
यात्रा का समापन कृष्णगंज वार्ड में किया गया जहां 35 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मंगल भवन निर्माण की आधारशिला रखी गई, इस अवसर पर संबंधित वार्ड पार्षद श्री अनूप उर्मिल ने कहा कि उनके वार्ड में अनेंको विकास कार्य कराए गए हैं लेकिन वार्ड में एक और सामुदायिक भवन की विधायक एवं महापौर जी से निवेदन किया तो उन्होंने 35 लाख रूपये का मंगल भवन स्वीकृत किया है जिसके लिए उन्होंने समस्त वार्ड वासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आवेदकों से जो आवेदन प्राप्त हुए थे ऐसे 113 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए जिनमें प्रधानमंत्री स्वा निधि योजना अंतर्गत 43 पेंशन योजना अंतर्गत 34 राशन खाद्य पर्ची, 8 पी.एम.आवास योजना, 12 संबल योजना के 5 स्वरोजगार योजना के 3 कौशल प्रशिक्षण के 5, एस एच ई के 3 हितग्राहियों को हित लाभ प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पूर्व नगर निगम अध्यक्ष श्री प्रदीप पाठक पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव श्री पार्षद शैलेंद्र ठाकुर विकास यात्रा की प्रभारी श्री राम कुमार साहू मंडल अध्यक्ष रितेश मिश्रा विक्रम सोनी मनीष चौबे श्री डब्बू साहू प्रशांत जैन संदीप तिवारी उमेश मांसाहब भरत परमार अर्पित पांडे राजेश यस अग्रवाल बबलू कमानी संदीप तिवारी प्रशांत जैन सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।