अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड के मशहूर शायर ,गीतकार जावेद अख्तर एक बार फिर अपने बयान से सुर्ख़ियों में है लेकिन इस बार उनका बयां पाकिस्तान की जम्में से दिया गया है और वह भी ऐंसा की हर तरफ उनकी बेवकी की वाह वही हो रही है जावेद अख्तर लाहौर में ‘फैज फेस्टिवल’ में थे। कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने पूछा कि आप कई बार पाकिस्तान आ चुके हैं। जब आप वापस जाएंगे तो क्या अपने लोगों से कहेंगे कि पाकिस्तानी अच्छे लोग हैं, हमेशा खुशहाल और तरक्की चाहते है , इससे आप हिंदुस्तान के लोगो को क्या सन्देश देंगे ?
जावेद अख्तर ने जवाब दिया- ‘हम एक-दूसरे को इल्जाम ना दें। बात यह है आजकल जो फिजा इतनी गरम है, वो कम होनी चाहिए। हमने तो नुसरत फतेह अली खान और मेहदी हसन जैसी हस्तियों के बड़े-बड़े कार्यक्रम भारत में कराए। लेकिन, आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का एक भी प्रोग्राम नहीं हुआ। हम तो बंबई के लोग हैं, हमने देखा कि हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था। हमलावर नॉर्वे से तो नहीं आए थे, न ही इजिप्ट से आए थे। वो लोग आपके मुल्क में अभी भी घूम रहे हैं। ये शिकायत अगर हर हिंदुस्तानी के दिल में है तो पाकिस्तानियों को बुरा नहीं मानना चाहिए।’ जावेद अख्तर के इस जवाब के बाद पाकिस्तानी सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा ।
https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।