मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने का मामला सामने आया है। जेल में मालिश कराने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सत्येंद्र जैन के पैर और शरीर की मालिश करते हुए दिखाई दे रहा है। फुटेज के सामने आने पर भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आम आदमी पार्टी आ गई है। ईडी ने इसको लेकर कोर्ट से पूरे मामले की शिकायत की है और जेल की सीसीटीवी फुटेज कोर्ट को सौंप दी है। सत्येंद्र जैन तिहाड़ की जेल संख्या सात में बंद हैं। सत्येंद्र जैन को जेल में सुविधा उपलब्ध करवाने के मामले में जेल अधीक्षक समेत चार जेल अधिकारी और कर्मियों को निलंबित किया गया है। वहींए 35 से ज्यादा जेल अधिकारी और कर्मियों का जेल बदला गया है। पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए आप ने कहा कि बीजेपी घटिया राजनीति पर उतर आई है। किसी की बीमारी का मजाक बना रही है। क्रूरता से मजाक बनाने की हद तक बीजेपी उतर आई है। देश में कोई भी बीमार हो सकता है। इलाज के वीडियो जारी करने की घटिया हरकत बीजेपी ही कर सकती है। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा इलाज के वीडियो जारी कर मजाक बना रही है। एमसीडी और गुजरात में चुनाव हार रही है बीजेपी। इससे बुरी सोच नहीं हो सकती। घटियापन की कल्पना कोई नहीं कर सकता। सारी ताकत और सारे पदों का दुरुपयोग कर जेल में डालते हैं। कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया था कि ये वीडियो रिलीज नहीं किया जाए। फिर भी कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया। इस पर अलग से कार्रवाई करेंगे।