मेडिकल कालेज के टी.बी. एवं चेस्ट विभाग, ज़िला हॉस्पिटल ,इंडीयन मेडिकल असोसीएशन ( IMA) और असोसीएशन ओफ़ चेस्ट फ़िज़िशन ACPS के सानिध्य से विश्व निमोनिया दिवस पर ज़िला हास्पिटल में संगोष्ठि आयोजित किया गया। इस संगोष्ठि को टी. बी. एवं चेस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सह प्राध्यापक डॉ. तल्हा साद ने सम्बोधित किया। मध्य प्रदेश शासन द्वारा साँस ¼SAANS½ अभियान भी 12 नवम्बर से 23 फ़रवरी 2023 तक चलेगा .इस अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी में डॉ. साद ने निमोनिया के लक्षण, इलाज और बचाओ से सम्बंधित जानकारी साझा की. उन्होंने बताया के 2 महीना से 1 साल तक के शिशु में साँस की रफ़्तार 50 से अधिक , 1-5 साल में साँस की रफ़्तार 40 से अधिक, 5 साल से अधिक किसी भी आयु वर्ग में 30 से अधिक साँस की रफ़्तार प्रति मिनट और पसलियाँ चलना ख़तरे की घंटी होती है. हर माँ और हेल्थकेअर वर्कर को ये लक्षण पहचान में आने चाहिए ताकि समय रहते हुए मरीज़ को हॉस्पिटल पहुँचाया जा सके. इसके साथ ही साथ उन्होंने सभी बच्चों में पूर्ण टीकाकरण पर भी ज़ोर दिया, साफ़ पानी पीने का और धूम्रपान त्यागने पे भी ज़ोर दिया। इस संगोष्ठी को डॉ प्रिन्स जैन ने भी सम्बोधित किया और शासन द्वारा साँस प्रोग्राम की जानकारी दी।
कार्यक्रम में डीन डॉ. आर एस वर्मा, सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी, डॉ. नीना गिडयन, डॉ. मधु जैन, डॉ. मनीष झा, डॉ. प्रदीप चौहान, डॉ. मनीष जैन, डॉ. मनोज साहू, डॉ. डी.के. पिप्पल, डॉ. प्रियांशु जैन, डॉ. आर.एस. जयंत के साथ ही साथ विशाल संख्या में नर्सिंग स्टाफ़ भी मौजूद था। प्रोग्राम का मंच संचालन डॉ. उमेश पटेल ने किया और आभार सिवल सर्जन डॉ ज्योति चौहान ने माना।
संवाददाता ,सागर ,मध्यप्रदेश