संवाददाता सागर
कमिष्नर मुकेष शुक्ला ने मध्यप्रदेष लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा 19 जून को आयोजित की जा रही राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर परीक्षा आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का संचालन व्यवस्थित रूप से हो। परीक्षा समय पर प्रारंभ एवं समाप्त हो। परीक्षा केन्द्रों का संचालन मानक प्रक्रियाओं द्वारा किया जाये। म.प्र. लोक सेवा आयोग के दिषा-निर्देर्षों का कड़ाई से पालन किया जाए। परीक्षा केन्द्रों के आसपास अनुषासन एवं शांति रहे।
बैठक में उपायुक्त राजस्व श्री केके शुक्ला, डा. आरके गोस्वामी, श्री वायपी सिंह, परीक्षा केंद्रों के परीक्षा केंद्र अध्यक्ष, पर्यवेक्षक, जिला कोषालय अधिकारी श्री दीपक जैन, डीएसपी पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कमिष्नर श्री शुक्ला ने निर्देष दिए कि परीक्षा केन्द्रों के आसपास अनुषासन एवं शांति रहे। अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर लें एवं परीक्षा केंद्र तक आने-जाने मार्ग का भी सत्यापन करें।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त कक्ष, फर्नीचर, विद्युत, पेयजल, प्रसाधन, स्वच्छता, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था हो। इसका भलिभांति निरीक्षण कर लें। प्रत्येक कक्ष में दीवाल घड़ी, उपयुक्त प्रकाष और वेंटीलेषन हो। परीक्षा केन्द्र तक सुलभ आवागमन हो। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेष लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 रविवार 19 जून को दो पालियों में आयोजित होगी। सागर नगर में लगभग 11 हजार 500 परिक्षार्थियों के लिए 30 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।
लोक सेवा आयोग द्वारा सहोद्रा बाई महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में परीक्षा में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों एवं परिक्षार्थियों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि सागर जिले में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 के लिए 30 केन्द्र बनाए गए है। जिनमें सेंटमेरी हायर सेकेण्डरी स्कूल, मकरोनिया, बीटी इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस, इनफिनिटी मैनेजमेंट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज, पथरिया जाट, ज्ञान सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, सिरोंजा, श्री हरीसिंह गौर कॉलेज लक्ष्मीपुरा, एमएलबी स्कूल-1, शासकीय बॉयस हायर सेकेण्डरी स्कूल मोरा जी, शासकीय आर्ट एण्ड कामर्स कॉलेज, महिला विद्यालय लक्ष्मीपुरा, ओजस्वनि नर्सिंग कॉलेज, ज्ञानोदय रेसीडेन्टियल हायर सेकेण्डरी स्कूल तिली, डीएनसीबी हायर सेकेण्डरी स्कूल सदर, एसआर गर्वंमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज सागर, ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड सांईस तिली, जैन हायर सेकेण्डरी स्कूल, पंडित मोतीलाल स्कूल जवाहरगंज वार्ड, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पुरानी सदर, स्वीडिषमिषन हायर सेकेण्डरी, स्कूल, सागर, एमएलबी स्कूल-2, इम्मानुएल स्कूल कैंट, स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट सिरांजा, शासकीय महाविद्यालय, मकरोनिया, सरस्वती षिषु मंदिर स्कूल पगारा मार्ग, इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज, जबलपुर रोड, बहेरिया, स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय, नरसिंहपुर रोड, सिरोंजा, शासकीय मल्टीपरपस हायर सेकेण्डरी स्कूल नगर निगम के सामने, शासकीय गर्ल्स पीजी कॉलेज, लिटिल स्टार शैलेश मैमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल, सागर शामिल है।