संतोष विश्वकर्मा देवरी कला-
मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 संपूर्ण निरस्त करने की मांग को लेकर देवरी क्षेत्र के आवेदकों ने दिन मंगलवार को देवरी क्षेत्र के विधायक हर्ष यादव के कार्यालय जाकर उनसे भेंट कर उनको राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई कि. म.प्र. प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3 का पेपर पाठ्यक्रम परआधारित नहीं था। अतः पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर पेपर पुनः करवाये जाये। . म.प्र. प्राथमिक शिक्षक परीक्षा का आनलाइन पेपर लीक होने के कारण संपूर्ण परीक्षा निरस्त की जाये। जिस तरह कृषि विस्तार अधिकारी का पेपर लीक हुआ तो संपूर्ण परीक्षा को निरस्त कर दिया गया। इसी तरह वर्ग-3 के संपूर्ण पेपर निरस्त कर पूर्ण पारदर्शिता के साथ फिर से करवाए जाये। प्रश्न पत्र निर्माता द्वारा स्वयं के विदेके के अनुसार बनाया गया जो किविसंगतिपूर्ण है।संपूर्ण परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता के साथ जिला स्तर पर एक ही दिन में एक ही पेपर संपूर्ण म.प्र. में करवाये जाये।इस परीक्षा में केवल म.प्र. के छात्रों को प्राथमिक दी जाये। 7 यह कि सभी आवेदकों को आना जाना यात्रा सरकार के द्वारा निःशुल्क रहे। इस संबंध में देवरी क्षेत्र के विधायक हर्ष यादव ने कहा कि आप सभी की जो मांग है कि शिक्षक वर्ग 3 की भर्ती निरस्त होना चाहिए यह पूर्ण रूप से जायज मांग है जिस प्रकार से वर्ग 3 शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक हुआ है उस हिसाब से वर्ग तीन की परीक्षा को पूर्ण तरह नष्ट किया जाना आवश्यक है यदि ऐसा नहीं किया जाता तो यह प्रदेश के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा बा जिस प्रकार से परीक्षाओं के प्रश्नपत्र को लीक करके बच्चों के भविष्य से खुला खिलवाड़ किया जा रहा है यह बड़ा ही निंदनीय विषय है मैं आप सभी आवेदक गणों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हूं आप सबके हर प्रकार के विरोध प्रदर्शन मैं आपके साथ हूं ब मैं एवं मेरी कांग्रेस पार्टी वर्ग 3 शिक्षक पात्रता की परीक्षा को नष्ट करने के लिए पूरी ताकत के साथ आप सबके साथ खड़ी हुई है इस दौरान ज्ञापन देने वालों में नीरज शर्मा, भगवतशरण सैन, संतोष तिवारी ,गिरजा शंकर पटेल, राधा पटेल, शिवानी कोरी, गुलशन उरिया ,शिवानी विश्वकर्मा ,सुनील कुमार दुबे ,मनीष सेन, रंजीता लोधी, ज्योति राजपूत आदि शामिल थे।