जैसीनगर रोजगार मेले में 710 युवाओं को मिला रोजगार

जैसीनगर रोजगार मेले में 710 युवाओं को मिला रोजगार

 सुरखी क्षेत्र के युवाओं में टेलेन्ट की कमी नहीं – मंत्री श्री राजपूत
घर से बाहर निकलेगे तो रोजगार, पैसा, मान, सम्मान सभी मिलेगा

जिला प्रशाशन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा जैसीनगर में आयोजित किए गए रोजगार मेले में देष और प्रदेष के 21 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर साक्षात्कार के जरिये 710 युवाओं का विभिन्न पदों के लिए चयन किया। मेले में रोजगार के इच्छुक 2135 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेषन कराया था। इनमें से 710 युवाओं का चयन किया गया। इनमें 5 वी. पास से लेकर स्नाकोत्तर तथा आई.टी.आई एवं अन्य तकनीकी योग्यता वाले युवा शामिल है। जैसीनगर रोजगार मेले में युवाओं को संबोधित करते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को बाहर रोजगार के बेहतर अवसर मिलते है तो अवष्य जाना चाहिए। यदि आप घर से बाहर निकलते है तो आपको रोजगार, पैसा के साथ सथ मान सम्मान भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सैकडों युवा देष के अनेक बडे शहरों में कार्य कर रहे है और अपनी प्रतिभा की चमक से सुरखी क्षेत्र का नाम रोषन कर रहे है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत , रामबाबू सिंह, धीरेन्द्र सिंह, आकाष सिंह राजपूत, एसडीएम सपना त्रिपाठी, उपसंचालक रोजगार श्री एमके नागवंषी, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती अंगूरी सिंह ठाकुर, जनपद सीईओ अन्य जनप्रतिनिधि और बडी संख्या में युवा उपस्थित थे।
राजस्व मंत्री ने कहा कि बहुत दिनों से उनका सपना था कि क्षेत्र में निर्माण कार्य तो बहुत हो रहे है। बडे-बडे कार्य चल रहे है। यहां के  नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बडा षिविर लगाया जाए जिसमें क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता, प्रतिभा और क्षमता के अनुसार से रोजगार मिले । इसी कडी में यह विषाल रोजगार मेला जैसीनगर में आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे बिहलरा और सुरखी में भी ऐसे मेले आयोजित किए जाएंगे। राजस्व मंत्री ने कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि चयनित युवाओं को कंपनी में कार्य करने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि पिछले 5-7 साल से युवाओं को रोजगार के लिए प्रयास किए जा रहे है। डी.डी.यू.जी.के.वाई , स्वरोजगार योजना, आई.टी.आई., एसएचजी के माध्यम से कई लोगों को रोजगार मिला है। राज्य सरकार युवाओं को एक लाख सरकारी नौकरियों के माध्यम से रोजगार देने जा रही है। इसी तरह केन्द्र सरकार भी 3 लाख नौकरियां देने वाली है। उन्होंने कार्यक्रम में कुछ युवाओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने ऐसे युवाओं को सम्मानित भी किया जिन्होंने सुरखी क्षेत्र से निकलकर अपने कौषल के जरिये, बडे शहरों में जाकर रोजगार प्राप्त किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि जब भी अवसर आये तो उसका लाभ उठाना चाहिए। आज हमारे युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे है। इसका लाभ उठाये।  उन्होंने कहा कि कार्य करने से कौषल का विकास होता है। रोजगार में अनुभव के साथ-साथ वेतन में वृध्दि होती है। रोजगार में अनुभव मायने रखता है। अनुभवी युवा की पूछपरख ज्यादा होती है। उन्होंने कंपनियो के प्रतिनिधियों से कहा कि यहां से जाने वाले युवाओं को रहने रूकने की अच्छी व्यवस्थाऐं उपलब्ध कराये जिससे युवा मन लगा कर काम कर सके।   कार्यक्रम में उपसंचालक जिला रोजगार कार्यालय ने बताया कि जैसीनगर रोजगार मेले में 2135 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेषन कराया जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा 710 युवाओं का चयन रोजगार के लिए किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रबंधक जिला ग्रामीण आजीविका मिषन अनूप तिवारी ने किया।
सुरखी के गौरव बने डीडीयूजेकेवाई योजना के प्लेसमेंट प्राप्त युवक-युवतियां
आज जैसीनगर में आयोजित रोजगार मेले में राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त ऐसे युवक-युवतियों जिन्होंने प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत प्लेसमेंट प्राप्त किया और नौकरी करना शुरू कर दी है। इनको सुरखी के गौरव के नाम से मंच से सम्मानित किया। इनमें ग्राम तोडा तडपदार की कुमारी मौसम दांगी, ग्राम हिनौता के अमर सिंह पिता मूलचंद गौड, कमोद सौर ग्राम मलया कला, ग्राम तोड़ा तरफदार की नीलम अहिरवार, पूजा अहिरवार, पूजा सिलावट, हेमलता लोहार, मनीषा दांगी, निकिता दांगी, नेहा, माया गौड ,ग्राम सूरजपुरा और ग्राम सेमरा धोना की शिवानी, शामिल है। उन सभी युवक-युवतियों को आज मंच से रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया गया और सुरखी के गौरव से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा ग्राम पंचकुवा की निकिता चढ़ार तोड़ा तरफदार की अंजलि अहिरवार रिछाई की निकिता सेमरा चंद्र की प्रार्थना सौर, पिपरिया की ज्योति चौहान और ग्राम तोड़ा तरफदार की ईशा दांगी को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। यह युवतियां वर्तमान में डी डी यू जी के वाई के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *