23 साल बाद पाकिस्तान की नाजी जेल से रिहा हुआ मध्यप्रदेश का प्रह्लाद

23 साल बाद पाकिस्तान की नाजी जेल से रिहा हुआ मध्यप्रदेश का प्रह्लाद

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई कहा यही सक्षम नेतृत्व 

पिछले 23 वर्षों से पाकिस्तान की जेल में बंद मध्यप्रदेश के सागर जिला निवासी प्रह्लाद सिंह राजपूत मंगलवार को अपने गाओं गौरझामर वापिस पहुंचे तो ग्रामीणों ने रंग गुलाल के साथ प्रह्लाद का स्वागत किया प्रह्लाद को दोबारा देखने की आस छोड़ चुके परिजनों की आँखों में आंसू थे उसके बड़े भाई वीर सिंह क्व अनुसार प्रह्लाद 23 साल पहले 1998 में फोर लाइन से किसी ट्रक में बैठकर पंजाब के रस्ते पाकिस्तान तक जा पहुंचा था प्रह्लाद पाकिस्तान के मलेर में नाजी जेल में बंद था मानसिक रूप से कमजोर प्रह्लाद को लेने उनके भाई वीर सिंह सागर पुलिस के साथ अमृतसर पहुंचे थे जहाँ  अटारी बॉर्डर से प्रह्लाद की वतन वापसी हुई 23 वर्षों में पूरी तरह बदल चुके प्रह्लाद अब 56 वर्ष के हो गए हैं  लेकिन अपने गाओं के यादें उनके मन मस्टिक्स पर तजा थी गाओं आकर उन्होंने गावं आकर प्रह्लाद ने अपने जेल के अनुभव के बारे में भी बताया । मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रह्लाद की रिहाई पर खुसी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है मिश्रा ने कहा “प्रह्लाद जी लम्बे कालखंड के बाद अपने देश वापिस आ गए है यह एक सक्षम नेतृत्व के कारन ही सम्भव हो पाया है आज अभिनंदन से लेकर प्रह्लाद तक पाकिस्तान घर छोड़ने आता है” 

विडिओ समाचार देखने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें 

https://youtu.be/ipgr2B5Sgf4

 

धन्यवाद 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *