पूर्व केबिनेट मंत्री की पत्नी के हत्यारे को दिल्ली पुलिस ने मध्यप्रदेश में गिरफ्तार किया

पूर्व केबिनेट मंत्री की पत्नी के हत्यारे को दिल्ली पुलिस ने मध्यप्रदेश में गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है । जानकारी के अनुसार बीती 6 जुलाई की रात्रि में 8 बजे तीन युवा अपराधियों ने दिल्ली में बसंत बिहार कालोनी में निवासरत पूर्व केंद्रीय मंत्री पि आर कुमार मंगलम के घर में घुसकर काम करने वाली नौकरानी के साथ मारपीट की एवं उनकी पत्नी श्रीमती किट्टी कुमार मंगलम की हत्या कर लाखों रूपये के जेवरात एवं नकदी लूटने की घटना को अंजाम दिया । दिल्ली पुलिस ने घटना की गंभीरता को समझते हुए अपराध कायम कर विवेचना के दौरान दो आरोपियों को राजू धोबी और राकेश कुमार को दिल्ली में ही गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा आरोपी सूरज कुमार भागकर टीकमगढ़ जिले के जतरा थाना अंतर्गत बलदेवपुरा गावं  में आकर छुप गया था । हाई प्रोफाइल हत्याकांड की सूचना संभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को प्राप्त होने पर पुलिस महानिरीक्षक सगर जोन अनिल शर्मा , पुलिस उप महानिरीक्षक विवेक राज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ प्रशांत खरे के मार्गदर्शन में आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया  दिल्ली पुलिस के आरोपी की तलाश में टीकमगढ़ पहुंचने पर टीकमगढ़ पुलिस ने रात में ही दबिश देकर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया एवं दिल्ली पुलिस के सुपर्द किया गया आरोपी के पास से बरामद लगभग 33 लाख रूपये के सोने चांदी के आभूषण एवं 9020 रूपये नकद भी दिल्ली पुलिस के सुपुर्द किये गए । उपर्युक्त गंभीर घटनाक्रम के आरोपी को पकड़ने में एस डी ओ पी योगेंद्र सिंह भदौरिया एवं थाना प्रभारी जतरा त्रिवेंद्र त्रिवेदी की अपने पुलिस स्टाप के साथ महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *