भारत में धार्मिक त्योहारों के आरंभ के पहले दिल्ली पुलिस ने आतंकवादियों के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और त्योहारों के दौरान भीड़ वाली जगहों पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश को नाकाम किया है दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक व हथियार बरामद किए पकड़े गए आतंकवादियों में से दो ने पाकिस्तान में बम बनाने की ट्रेनिंग भी ली थी खास बात है कि लम्बे समय बाद आतंकी गतिविधि से अंडरवर्ल्ड का सम्बन्ध फिर सामने आया है पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस के इशारे पर नवरात्रि , दशहरा और रामलीला के दौरान सिलसिलेवार धमाका करना चाहते थे इन आतंकवादियों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ था खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्धारा एक साथ कई राज्यों में अभियान चलाया गया इस दौरान दिल्ली उत्तर प्रदेश और राजस्थान से यह आतंकवादी पकड़े गए पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाले आतंकियों के नाम ओसामा और जीशान कमर है बाकी चारों आतंकियों के नाम मोहम्मद अबू बकर ,जान मोहम्मद शेख ,मोहम्मद अमीर जावेद और मूलचंद लाला है उन्होंने बताया कि पकड़े गए आतंकवादियों में से दो आतंकी को अप्रैल में पाकिस्तान ले जाया गया जहां फार्महाउस में उन्हें विस्फोटक बनाने ,एके.47 चलाने एवं अन्य आतंकी गतिविधियों संबंधी 15 दिन की ट्रेनिंग दी गई थी ।