केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल में विमान सेवाओं में वृद्धि करने के बाद मध्यप्रदेश के सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले बड़े शहर जबलपुर में भी विमान सेवाओं को बढ़ाने की जानकारी दी है । सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उपर्युक्त जानकारी देते हुए कहा ” जबलपुर के लिए एक खास सौगात ! जबलपुर से प्रतिदिन 8 नयी विमान सेवाएँ शुरू की जा रही है: जिनमे
मुंबई -जबलपुर -मुंबई
दिल्ली -जबलपुर-दिल्ली
इंदौर -जबलपुर -इंदौर
हैदराबाद -जबलपुर -हैदराबाद। शामिल है
सिंधिया ने इन विमान सेवाओं की तिथि भी नियत करते हुए कहा कि ‘ 20-28 अगस्त के बीच शुरू होने जा रही ये सेवाएँ जबलपुर में विकास की गति को नयी ऊंचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण साबित होंगी।’
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश से राजयसभा सांसद सिंधिया ने 22 दिन पहले ही केंद्रीय उड्डयन मंत्री के रूप में शपथ ली थी । उसके बाद उन्होंने भोपाल को भी एक सप्ताह के अंदर ही आठ नयी विमान सेवाओं से जोड़ने का काम किया था और अब जबलपुर को भी नयी विमान सेवाओं का लाभ दिलाया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन नवीन विमान सेवाओं के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया का अभिनन्दन किया है ।