दुनिया

महाबली मौसम का कोप और दुनिया

दुनिया में विश्वगुरु कोई भी हो, महाबली कोई हो लेकिन प्रकृति से ज्यादा महाबली कोई नहीं होता। प्रकृति का कोई भी चेहरा हमेशा खूबसूरत नहीं होता।इन दिनों भारत में ही नहीं अमेरिका, जापान, चीन में प्रकृति मनुष्य से नाराज़ हैं। अमेरिका में तो एक हिस्से मे प्रकृति की नाराज़गी से कोहराम मच गया। विज्ञान सब कुछ मूक दर्शक बन कर देखता रहा।इन दिनों मित्र, रिश्तेदार खबर दे रहे हैं कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी पूरे शबाब पर है. हरियाणा और दिल्ली के कई हिस्सों में ठंड ने कंपा दिया है. यहां भीषण स्थिति बनी हुई है. कुछ ऐसे ही हाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में देखने को मिले हैं. , जिसकी वजह से लोग घरों में कैद होकर रह गए. , पंजाब और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में तो सर्दी स्थाई भाव है ही।. मौसम विभाग ने घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है.अमेरिका के जिस हिस्से में मै हूं वहां दिल्ली जैसी सर्दी है। यहां कोहरा नहीं है। लेकिन उत्तरी अमेरिका में अब तक बर्फीले तूफान में 36 लोगों की जान जा चुकी है.संयोग से मैंने अपनी पांच अमेरिकी यात्राओं में यहां के मौसम के सभी रूप देखे, किंतु बर्फबारी का मौसम नहीं देखा था,अमेरिका में बर्फबारी के चलते करीब 7 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है । जबकि दूसरे देशों के मुकाबले यहां बिजली वितरण की अभूतपूर्व व्यवस्था होने से लोगों को बिना बिजली के रहने की आदत नहीं है।अबकी ठंड से सबसे प्रभावित न्यूयॉर्क का बफेलो है। यहां 43 इंच बर्फबारी हुई है. इसके चलते लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. इतना ही नहीं बिजली घरों पर बर्फबारी के चलते बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. यहां एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत ठंड से हुई है. हमारे भारत में ऐसा प्रायः: बिहार में होता है।पूरे उत्तरी अमेरिका में सर्दी से हाल बेहाल हैं. यहां क्रिसमस तो बेरौनक हो ही गयी और अब नववर्ष के जश्न में भी सर्दी ने खलल डाल दिया है. यहां करीब 5.5 करोड़ लोग ठंड से प्रभावित हुए हैं. अमरीका की नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक, फ्लोरिडा के मियामी, थंपा, ऑरलेंडो और वेस्ट पाल्म बीच में 25 दिसंबर को 1983 के बाद सबसे कम तापमान रहा। सर्दी की वजह से बफेलो में सभी तरह की परिवहन सुविधाएं प्रभावित रहीं. यहां ट्रेनें और हवाई यात्रा को रद्द करना पड़ा. यहां तक कि भीषण बर्फबारी के चलते सड़क रास्ते भी बंद रहे. शनिवार को करीब 4 हजार फ्लाइट्स में देरी हुई. वहीं, 2 हजार उड़ाने रद्द कर दी गई।हम भी अपने घर से बाहर नहीं निकले, क्योंकि जहां जाना था वहां बर्फ जमी है।
                         इस सबके बावजूद मनुष्य प्रकृति से जूझता है।सैर- सपाटे के आदी अमरीकी परिवार मौसम के मिजाज पर लगातार नजर रखकर अपनी योजनाओं में रद्दोबदल करते देखे जा सकते हैं। विमान बंद हुए तो भाई लोग अपनी कारों से नये ठिकानों की तरफ कूच कर रहे हैं।आम अमरीकियों के पास 03 जनवरी 2023 तक ही छुट्टियां हैं।बाद में स्कूल, दफ्तर सब खुल जाएंगे। इस मौसम में भारत की बहुत याद आती है। क्योंकि इन दिनों में ही सड़कों पर आग में भुने भुट्टे,करारी मूंगफली और गर्मागर्म गाजर का हलुआ खाने को मिलता है। भुट्टे यहां भी मिलते हैं लेकिन सड़कों पर किसी ठेले या झोपड़ी में नहीं।माल में मिलेंगे,वो भी कच्चे। गाजरें और मूंगफली भी उतनी सरस नहीं होती जितनी भारत में होती हैं। यहां न रजाई का मजा है न अलाव का।
भारत में 2800 किमी की भारत जोड़ो यात्रा एक टीशर्ट पहन कर पूरी कर चुके राहुल गांधी से भी सर्दी के मौसम में मेरी पूरी सहानुभूति है।वे सच कहते हैं कि सर्दी पैदल आदमी से दूर रहती है।कभी सर्दी में 10 किमी पैदल चलकर देखिए, पानी की एक शीशी लेकर चलना भी मुहाल होता है।धान के खेत में पानी देकर देखिए, सर्दी भागती नज़र आएगी।

व्यक्तिगत विचार-आलेख-

श्री राकेश अचल जी ,वरिष्ठ पत्रकार , मध्यप्रदेश  । 

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...
bharatbhvh

Recent Posts

बागेश्वर धाम की हिन्दू एकता पदयात्रा आज से प्रारम्भ

जहां देश में एक तरफ जातिगत जनगणना को लेकर वार पलटवार का दौर चल रहा…

9 hours ago

ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का आयोजन

देवरीकला। वीरान ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का…

1 day ago

कमलनाथ की हार और कुमार विश्वास का तंज

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीते साल मध्यप्रदेश कांग्रेस के सबसे बड़े नेता रहे कमलनाथ…

1 day ago

सागर – ई-चालान का भुगतान न करने वाले 997 वाहन चालकों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पांच या पांच से अधिक ई-चालान जिन वाहनों पर…

2 days ago

कलेक्टर ने की लापरवाह शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई

शिक्षा, स्वास्थ्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी - कलेक्टर संदीप जी आर   डीईओ ,डीपीसी,…

2 days ago

धीरेंद्र शास्त्री से डर गई कांग्रेस या वजह कुछ और….!

धीरेंद्र शास्त्री से डर गई कांग्रेस या वजह कुछ और....! - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री…

3 days ago