मकरोनिया नगर पालिका में चुनाव के बाद निर्दलीय और कांग्रेस पार्टी से जीते प्रतयाशियों का सत्ताधारी दल भाजपा में जाने का सिलसिला जारी है पिछले तीन दिनों में दो निर्दलीय और एक कांग्रेस का पार्षद भाजपा को अपना सर्मथन दे चुका है मंगलवार को निर्दलीय पार्षद प्रतिनिधि सोनू यादव और निशांत आठया ने राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री और प्रदेशअध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की तो बुधवार को रामलला वार्ड से निर्दलीय विजेताओं में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले पार्षद प्रतिनिध दिनेश दक्ष ने वार्डवासियों के समक्ष वार्ड में ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने खुद वार्ड मं आकर श्विस्थली स्थित शिवालय मंदिर में दक्ष को भाजपा की सदस्यता दिलाई ।
मकरोनिया नगर पालिका में अब भाजपा की परिषद बनना लगभग तय हो गया है विधायक लारिया ने कहा कि मकरोनिया के विकास के लिये भाजपा की परिषद बनना बहुत आवश्यक हे मकरोनिया में एंसे कई बड़े प्रोजेक्ट आने वाले है जो तेजी से विकसित होते मकरोनिया क्षेत्र में विकास की एक नई परिभाषा लिखेगे विधायक ने कहा अमृत योजना जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को क्षेत्र के अनुसार ढालने के लिये वे निरंतर प्रयासरत है और मकरोनिया के विकास के लिये वे सदैव तत्पर है ।
उन्होने निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश दक्ष के भाजपा सदस्यता ग्रहण करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि दक्ष परिवार की निष्ठा सदैव भाजपा और संघ के साथ रही है चुनाव के समय उन्होने जरूर निर्दलीय के रूप में अपना पक्ष रखा लेकिन जनता और वार्डवासियों के आर्शीवाद से मिली प्रचंड जीत उनकी योग्यता पर मुहर लगाती है। उन्होने सभी रामलला वार्डवासियों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी ने अपने विजयी प्रत्याशी को सुझाव एवं मत देकर भाजपा परिवार में वापिस आने के लिये प्रोत्साहित किया है इसके लिये में आप सभी का आभारी हूं और में आपको विश्वास दिलाता हूं कि रामलला वार्ड में चुने गये पार्षद द्धारा जो भी घोषणायें संकल्पपत्र के माध्यम से की गई है उन्हे में प्राथमिकता के साथ पूरा करूंगा उन्होने कहा कि आप सभी वार्डवासियों के सहयोग और आपके पार्षद के माध्यम से में रामलला वार्ड को एक आदर्श वार्ड के रूप में विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ूगा।
वहीं मकरोनिया के रामलला वार्ड से निर्दलीय के रूप में सबसे अधिक 217 मतों से जीतने वाले पार्षद प्रतिनिधि दिनेश दक्ष का कहना है कि हमारा परिवार जनसंघ के जमाने से भाजपा की विचारधार का सर्मथक रहा है । इसी आधार पर एक जनप्रतिनिधि के रूप में रामलला वार्डवासियों की मनसा के आधार पर भाजपा से पार्षद पद के लिये टिकिट मांगा था। परंतु किसी भी कारंणो से जब मेंडेट नहीं मिला तब समस्त वार्ड के वरिष्ठ जनों की सलाह एवं सर्मथन से ही मैने रामलला वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नांमाकन दाखिल किया था और जनआर्शीवाद के रूप में विजय प्राप्त की अब वार्ड का प्रतिनिध होने के नाते मैने एक बार फिर समस्त रामलला वार्डवासियों के सुझााव पर अपने भाजपा परिवार में वापसी की है जिससे हमारा वार्ड विकास की धारा से किसी भी कारण से पृथक न रहै माननीय विधायक जी ने हमारे वार्डवासियों की इस अपेक्षा का सम्मान कर हमे वार्ड के विकास के प्रति आश्वस्त किया है
पार्षद प्रतिनिधि दिनेश दक्ष ने कहा कि मकरोनिया के लोकप्रिय विधायक श्री प्रदीप लारिया ने सदैव से ही क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसका परिणाम है कि डेढ दशक पहले ग्रामीण क्षेत्र के रूप में जाने वाला मकरोनिया क्षेत्र अब महानगरों की तर्ज पर विकसित हो रहा है । उन्होने वार्डवासियों के सुझााव पर मुझे फिर से अपने छोटे भाई के रूप में भाजपा परिवार में सम्मिलत किया जिसके लिये में उनका आभारी हूं।
पूर्व मंडल उपाघ्यक्ष सुधा शर्मा भी भाजपा में वापिस आई- इस अवसर पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व मंडल उपाध्यक्ष सुधा शर्मा को भी विधायक प्रदीप लारिया ने भाजपा परिवार में वापसी कराई विधायक लारिया ने कहा कि सुधा जी भाजपा की वरिष्ठ नेत्री रहीं है उनके खून में भाजपा है चुनावी खीचतान के चलते वे कुछ दिनों के लिये जरूर हमसे दूर हो गई थी लेकिन आज फिर उनके परिवार में वापिस आने भाजपा को पुनः खुशी की लहर है। वहीं सुधा शर्मा जी ने कहा कि उन्होने अपने जीवन के लगभग 20 साल भाजपा में रहते हुए सक्रिय राजनीति की है यही कारंण है कि भाजपा से जाने के बाद भी मैने कई प्रलोभन के बाद भी किसी अन्य राजनैतिक दल का साथ न देते हुए रामलला वार्डवासियों के निर्णय को शिरोधार्य किया और चुनावा में सरोज दिनेश दक्ष का सर्मथन किया । इस विजय के साथ ही पुराने सारे गिलेशिकवे दूर हो गये है वार्डवासियों के आग्रह पर हमने आज फिर भाजपा में वापसी की है और हमेशा की तरह फिर माननीय विधायक प्रदीप लारिया जी के नेतृत्व में भाजपा के विकास योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का कार्य करेंगे
शिवस्थली के शिवलय मंदिर पर हुए इस आयोजन में शिवस्थली वासियों ने भी विधायक प्रदीप लारिया का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया एवं उनका सम्मान किया उपस्थित गणमान्य नागरिकों में श्री प्रमोद पटेल , श्री पवन शर्मा , राकेश गौतम , उमेश दक्ष (RSS) , एडवोकेट अर्जुन पटेल, राजकुमार वाथरे , हरगोविंद पटेल,राकेश पटेल ,विजय हूंका, आर के जैन, सुशील चर्तुवेदी,सुरेश तिवारी, संकटाप्रसाद मिश्रा सहित रामलला वार्डवासी उपस्थित रहे।
समाचार से संबधित वीडियो समाचार देखने के लिए कृपया नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें ।
जहां देश में एक तरफ जातिगत जनगणना को लेकर वार पलटवार का दौर चल रहा…
देवरीकला। वीरान ग्राम बोधिपुर में सिद्ध स्थान राजा बाबा के यहां वार्षिक मढ़ई महोत्सव का…
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीते साल मध्यप्रदेश कांग्रेस के सबसे बड़े नेता रहे कमलनाथ…
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पांच या पांच से अधिक ई-चालान जिन वाहनों पर…
शिक्षा, स्वास्थ्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी - कलेक्टर संदीप जी आर डीईओ ,डीपीसी,…
धीरेंद्र शास्त्री से डर गई कांग्रेस या वजह कुछ और....! - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री…